मोहना रोड के नाले पर ग्रिल लगेगी
बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर स्थित नाले में कई अनहोनी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें एक युवक की मौत भी शामिल है। अब नगर निगम ने इस नाले में आरसीसी ग्रिल लगाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए 27 लाख रुपये...

बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ शहर के प्रमुख मोहना रोड स्थित नाले के दोनों फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन अब आरसीसी की ग्रिल लगाएगा, ताकि इस खुले नाले में कोई अनहोनी नहीं हो सकें। जिस पर करीब 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रिल महावीर कॉलोनी से लेकर चंदावली डिस्पोजल स्थित नाले के दोनों ओर लगाई जाएगी। बता दे कि यह वहीं नाला हैँ जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी हैं और अनेकों बार बेसहारा पशु गिर चुके हैं। इतना ही नहीं अनेको बार नवजात शिशु भी मिल चुके हैं। लगातार हादसे होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। अब निगम प्रशासन ने इस नाले के दोनों ओर आरसीसी की ग्रिल लगाने की तैयारी की है।
हालांकि एक बार टैंडर लगाया गया, लेकिन किसी कंपनी या फिर ठेकेदार ने काम नहीं लिया। अब निगम प्रशासन ने टैंडर को पुन: लगाया है। निगम के अधिकारियों के अनुसार आरसीसी ग्रिल लगने के बाद नाले में होने वाले हादसों पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। शहर के मोहना रोड से गुजरने वाला एक नाला शहर के सिटी पार्क से शुरू होकर मुकेश कॉलोनी से होता हुआ चंदावली तक जाता है। जिसमें एक अगस्त 2024 को प्रिंस नामक एक युवक की इसमें गिरने से मौत हो गई। इसी नाले में दर्जनों बार बेसहारा पशु अब तक गिर चुके हैं। जिन्हें निकालने के लिए दमकल विभाग कर्मचारियों सहित शहरवासियों का सहारा लिया जाता है। अधिकारियों की माने तो लगातार हादसों के चलते विधायक मूलचंद शर्मा के आदेशानुसार नाले पर आरसीसी ग्रिल लगाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख नाले में होने वाले हादसे को रोकने के लिए यह आरसीसी की ग्रिल लगाने की तैयार की है। टैंडर दूसरी बार लगाया गया है। ग्रील सितंबर तक अवश्य ही लग जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




