एनआईटी क्षेत्र की पांच कॉलोनियों में नए सिरे से सड़कें बनेंगी
फरीदाबाद नगर निगम ने एनआईटी इलाके की पांच कॉलोनियों में सड़क, पानी और सीवर लाइन बनाने की योजना बनाई है। इस कार्य के लिए 1.77 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसके अलावा, गौंछी नाले पर पैदल पुलिया...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने एनआईटी इलाके की पांच अलग-अलग कॉलोनियों की गलियों को नए सिरे से बनाने की योजना तैयार की है। इसके अलावा सीवर लाइन, पानी की लाइन बिछाने के साथ-साथ एक पुलिया भी बनाई जाएगी। इस कार्य योजना के लिए एक करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा के बजट को मंजूरी दे दी है। नगर निगम प्रशासन ने डबुआ कॉलोनी ई ब्लॉक में एसएस त्यागी वाली 22 फीट सड़क, एसएस त्यागी और रमजान वाली 22 फीट गलियों के बीच सीवर और पानी की आपूर्ति लाइन बिछाईं जाएंगी। वहीं 80 मिमी मोटी इंटरलॉकिंग टाइल्स से मरम्मत की जाएगी।
इस कार्य योजना के लिए 40 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ है। वहीं गौरव जनरल स्टोर गली और भानु प्रताप टी.डब्ल्यू वाली गली में आरसीसी एनपी-थ्री पाइप सीवर लाइन बिछाने और वार्ड नंबर-सात के अंतर्गत भानू प्रताप टी.डब्ल्यू वाली गली, नंगला रोड, नंगला एंक्लेव पार्ट-दो की आसपास की गलियों में 250 मिमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसी तरह लक्ष्मी नारायण वाटिका के आसपास की गलियों में 250 मिमी व्यास की सीवर लाइन और 100 मिमी व्यास की पीवीसी पानी और 80 मिमी मोटी इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाई जाएंगी। इस कार्ययोजना के तहत 37 लाख 82 हजार रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है। एनआईटी फरीदाबाद के वार्ड नंबर- 10 में डबुआ कॉलोनी 27 फीट रोड गली नंबर-पांच और छह की गलियों में नालियों को ऊंचा करने और कंक्रीट का फुटपाथ बनाया जाएगा। जवाहर कॉलोनी सारन स्कूल रोड गली नंबर-पांच में इंटरलॉकिंग टाइल्स को ऊपर उठाने और मरम्मत की जाएगी। इस कार्य पर 32 लाख 20 हजार रुपये का बजट मंजूर होगा। इसके अलावा नगर निगम प्रशासन पर्वतीय कॉलोनी में बाल कल्याण पॉकेट में झागड़ी वाले ट्रांसफार्मर तक कंक्रीट की सड़क बनेगी। इस कार्ययोजना पर 30 लाख 51 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। वहीं यहां की बाबा मंडी पॉकेट में कंक्रीट की सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए 21 लाख 32 हजार रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। पुलिया का होगा निर्माण : नगर निगम प्रशासन ने गौंछी नाले पर पैदल लोगों के लिए कंक्रीट की पुलिया बनाने को मंजूरी दी है। यह पुलिया शिवालिक स्कूल के नजदीक बनाई जाएगी। इसके लिए आठ लाख 44 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस माह के अंत तक इस पुलिया का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम प्रशासन ने इस नए सिरे से सड़क, पानी और सीवर लाइन बिछाने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। 15 दिन के अंदर निर्माण कार्य के लिए कंपनियों से अनुबंध कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। - सतपाल, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




