Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Demolishes Illegal Fourth Floors in Dayalpur

दयालपुर में अवैध चौथी मंजिल को तोड़ा

फरीदाबाद में नगर निगम ने दयालपुर गांव में अवैध चौथी मंजिलों के खिलाफ कार्रवाई की। निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर में केवल तीन मंजिलों का निर्माण वैध है। तोड़फोड़ विभाग ने मौके पर पहुंचकर अवैध मंजिलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 15 July 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
दयालपुर में अवैध चौथी मंजिल को तोड़ा

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से सूरजकुंड स्थित दयालपुर गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती दिखाते दो से तीन मकानों की चौथी मंजिल पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में तीन मंजिल तक निर्माण की अनुमति है, जबकि चौथी मंजिल बनाना पूरी तरह से अवैध माना जाता है। बावजूद इसके, कुछ बिल्डरों और मकान मालिकों द्वारा नियमों को नजरअंदाज कर चौथी मंजिल का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम को दयालपुर क्षेत्र में कुछ इमारतों की चौथी मंजिल बनने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और m अवैध रूप से बनी मंजिल को ध्वस्त कर दिया।

तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। नगर निगम एसडीओ सुरेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि वे निर्माण से पूर्व अनुमति लेना सुनिश्चित करें और नगर निगम के नियमों का पालन करें, अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।