नूंह के सरकारी अस्पताल की लिफ्ट बदलेगी
फरीदाबाद के नल्हड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से खराब पड़ी लिफ्ट को बदलने और मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए लिफ्ट...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह के नल्हड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लंबे समय से खराब पड़ी लिफ्ट को बदलने और मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें अनेक बुजुर्ग मरीज भी शामिल होते हैं। अस्पताल में मौजूदा लिफ्ट कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसके कारण मरीजों, विशेषकर बुजुर्ग और गंभीर रोगियों को ऊपर के फ्लोर तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और अन्य महत्वपूर्ण विभाग ऊपरी मंजिलों पर होने से डॉक्टरों और नर्सों को भी मरीजों को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर पर ले जाने में दिक्कत आती है। मरीजों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने लिफ्टों की मरम्मत और बदलने की योजना तैयार की है। योजना के तहत अत्याधुनिक तकनीक से लैस लिफ्ट लगाई जाएगी, जो न केवल अधिक क्षमता वाली होगी बल्कि ऊर्जा की खपत भी कम करेगी। इसके साथ ही लिफ्ट की सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम, ओवरलोड अलार्म और इमरजेंसी पावर बैकअप जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। लिफ्ट लगाने वाली एजेंसी अगले लगभग दो साल तक इनका नियमित रखरखाव भी करेगी, जिससे बार-बार होने वाली खराबी को तुंरत ठीक किया जा सकेगा। -- अस्पताल में लगी लिफ्ट कई माह से खराब है। इनमें कुछ की विशेष मरम्मत कराई जाएगी, जो बहुत ज्यादा खराब है। उन्हें बदला जाएगा।अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। - प्रदीप सिंधू, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




