Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad Faces Severe Waterlogging Mosquito Menace and Health Hazards Amidst Monsoon Rains

स्मार्ट सिटी में जगह-जगह जलभराव डेंगू-मलेरिया को दे रहा दावत

फरीदाबाद में बारिश के कारण जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 19 Aug 2024 05:37 PM
हमें फॉलो करें

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद इन दिनों बारिश का पानी जगह-जगह भरा हुआ है। जिससे इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे डेंगू मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। लेकिन नगर निगम प्रशासन ने पानी नहीं निकाला और स्वास्थ्य विभाग ने कोई छिड़काव आदि नहीं किया। परिणामत: शहर के कई इलाको में बुखार फैल रहा है। लोगों का आरोप है कि बारिश के बाद वे जलभराव होने से बीमारिया पनप रही हैं। कई बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को शिकायत करने के बावजूद छिड़काव नहीं किया गया। एनएच पांच और एनएच तीन के सामने सीवर और बरसाती पानी के निकासी नहीं होने पानी सड़क पर भरा हुा है। निकासी नही होने के चलते कई दिन से भरा हुआ पानी अब हरे रंग में तब्दील हो गया है। साथ ही इस पानी बदूब से फैलने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सफाई और दवाई छिड़काव की मांग की है।

बीते दो महीने से भरा हुआ है बड़खल गांव के प्रमुख रास्ते पर पानी

बड़खल गांव के प्रमुख रास्ते पर कब्रिस्तान के सामने जलभराव से लोगों की आवाजाही दूभर हो गई है। लोगों को मयियत के साथ पानी में से निकलना पड़ता है। पानी की निकासी सुचारू नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों और गलियों में ही भरा हुआ है। स्थानीय निवासी इरफान का कहना है कि जलभराव होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क के गड्ढ़े जलभराव के कारण दिखाई नहीं देते। बाइक सवार चोट खा बैठते हैं। इस इलाके में जलभराव की समस्या पुरानी है। अब पानी सड़ने लगा है जिससे यहां बीमारी फैलने की आशंका है।

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से भी कर चुके हैं शिकायत

हाइवे पर वाइएमसीए चौक पर सर्विस लेन पर बीते कई सप्ताह से पानी भरा हुआ है। पानी भरा रहने की वजह से पानी से बदबू आने लगी है। सर्विस लेन का इस्तेमाल स्थानीय लोगों और आटो चालकों द्वारा किया जाता है। ऐसे में वाहनों और लोगों को कई सप्ताह से भरे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम का कहना है कि इस बारे में कई बार नगर निगम और स्वस्थ्य विभाग को शिकायतें दी गई है लेकिन अधिकारी कई शिकायतों के बाद कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

बुखार से पीड़ित हो रहे लोग

एनएच-तीनऔर एसजीएम नगर की डिवाइडिंग रोड पर पानी भरा हुआ है, जो अब सड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बीते कई वर्षों से नाले का पानी भरा रहता है। गंदा पानी भरा रहने से लोगों को बदबू के बीच से गुजरना पड़ता है। वहीं पानी में बीमारी फैलाने वाले कीट-पतंगे पैदा होते हैं और लोगों को मलेरिया और गंदगी जनित बीमारियों का सामना करना पड़ता है। सड़क के बगल से गुजरने वाले नाले का पानी आधी सड़क पर फैला रहता है। इसके चलते सड़क पर यातायात भी प्रभावित होता है वहीं लोगों को गंदगी और गंदे पानी के बीच से वाहन गुजारने पड़ते हैं। बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियों की आशंका भी बढ़ रही है।

वर्जन...

डॉ. रामभगत, उपजिला स्वास्थ्य अधिकारी:::नगर निगम को पानी निकालने और पानी व इलाकों में दवाई छिड़काव के दिशा-निर्देश दिए हैं। कई इलाको में बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें