Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad BK Hospital Staff Issues Women Employees Face Discrimination and Duty Problems
बीके के कर्मियों ने एडीसी को पत्र लिखा

बीके के कर्मियों ने एडीसी को पत्र लिखा

संक्षेप: फरीदाबाद के बीके अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों को ड्यूटी और अवकाश में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने एडीसी को पत्र लिखकर मदद मांगी है। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन...

Tue, 16 Sep 2025 09:28 PMNewswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबाद
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। बीके अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्या अब तूल पकड़ती नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से महिला कर्मचारियों को ड्यूटी और अवकाश को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को अब कर्मचारियों ने एडीसी को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है। महिला कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। अवकाश होने के बावजूद अगले दिन लेटर जारी किया जा रहा है। महिला कर्मचारी जया, गीता, सोनिया, कोमल व अन्य ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सभी कर्मचारियों के साथ एक समान व्यवहार नहीं करता।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि मेट्रन की मंजूरी पर अवकाश लेने पर भी पत्र जारी कर दिया गया। जबकि उन्हें मेडिकल भी जमा कराया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।