ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादछुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं संपत्तिकर का बकाया

छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं संपत्तिकर का बकाया

काम की खबर छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं संपत्तिकर का बकाया फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता संपत्तिकर का बकाया नगर निगम कार्यालयों में शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं। इन दोनों...

छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं संपत्तिकर का बकाया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 07 Sep 2018 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

संपत्ति कर का बकाया नगर निगम कार्यालयों में शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं। इन दोनों दिनों में संबंधित कार्यालय खुलेंगे। साथ ही इन छुट्टियों में रिहायशी इलाकों में पानी और सीवर के अवैध कनेक्शनों को वैध करने के लिए पांच स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यालय के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने बताया कि आठ सितंबर को सूरजकुंड इलाके में दयालबाग कालोनी में, पुराना फरीदाबाद जोन में अशोका एंक्लेव पार्ट-दो व एक में, 9 सितंबर को बल्लभगढ़ स्थित विजय नगर कालोनी के बूस्टिंग स्टेशन, पर्वतीय कालोनी स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल, खंड बी, वार्ड छह और दयालबाग कॉलोनी में पानी व सीवर के अवैध कनेक्शनों को वैध करने, सम्पत्ति कर सहित निगम के अन्य सभी करों की वसूली के लिए शिविर लगेंगे। 15 सितंबर को एनएच-एक ब्लाक-बी, हनुमान मंदिर में भी शिविर लगाया जाएगा। इन सभी शिविरों अपना संपत्तिकर और कनेक्शनों का बकाया जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शनों को नियमित करवाने के लिए नागरिकों को किसी प्लंबर आदि से फाइल बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए निर्धारित फार्म निगम के द्वारा मौके पर भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके इलावा निगम सदन के निर्णय के अनुसार रियायती दरों पर वैध किए जाने वाले इन कनेक्शनों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है, जिसके तहत अनेकों औपचारिकताओं में भी छूट दी है। नागरिक इस योजना का लाभ अवश्य उठाए। यह शुल्क है नियमित करवाने के लिए मकान का आकार पानी रुपये में सीवर रुपये में दोनों रुपये में 100 वर्गगज 1500 2000 3000250 वर्गगज 2000 3000 5000500 वर्गगज 6500 9000 14000500 वर्गगज से अधिक 22हजार 24 हजार 38 हजार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें