ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमहिला कांस्टेबल की परीक्षा के लिए अतिरिक्त बस चलाईं

महिला कांस्टेबल की परीक्षा के लिए अतिरिक्त बस चलाईं

बल्लभगढ़। महिला कांस्टेबल की परीक्षा के लिए हरियाणा रोडवज ने शनिवार व रविवार को...

महिला कांस्टेबल की परीक्षा के लिए अतिरिक्त बस चलाईं
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 19 Sep 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़। महिला कांस्टेबल की परीक्षा के लिए हरियाणा रोडवज ने शनिवार व रविवार को बसों की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी। जहां एक ओर शनिवार को पांच बसें विभिन्न रूटों पर उतारी गई, वहीं रविवार को तीन रूट पर अतिरिक्त बसें भेजी गई। बसों के इस संचालन से किसी भी महिला परीक्षार्थी को परेशानी नहीं हुई।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार व रविवार को महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों के लिए उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने बसों का खासा इंतजाम किया। शनिवार को पांच अतिरिक्त बसों को चलाकर परीक्षार्थियों को उनके गतंव्य तक पहुंचाया गया। इसके बाद रविवार को तीन रूट चण्डीगढ़, करनाल व अंबाला पर अतिरिक्त बसों को भेजा गया। इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं होने दी। इस मामले में डीआई हरि सिंह ने बताया कि बसों का संचालन सुबह तीन बजे से कर दिया गया था। परीक्षार्थियों की संख्या रविवार को कम रही, हालांकि उन्होंने छह बसों का इंतजाम किया हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें