Excitement Builds in Sikh Community for Haryana Gurdwara Management Committee Elections on January 19 सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर नामांकन हुआ , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsExcitement Builds in Sikh Community for Haryana Gurdwara Management Committee Elections on January 19

सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर नामांकन हुआ

हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर सिख समुदाय में उत्साह है। पहली बार 2004 में गठित कमेटी के चुनाव में चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। गगनदीप कौर ने शिक्षा, स्वास्थ्य और गुरुघर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on
सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर नामांकन हुआ

गुरुग्राम। हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सिख समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्ष 2004 में हरियाणा में कमेटी का गठन होने के बाद पहली बार चुनाव होगा। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के शनिवार को अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल किया। शिरोमणि अकाली दल आजाद की सीट से गगनदीप कौर ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सिखों में इस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वह शिक्षा, स्वास्थ्य और गुरुघर की सच्ची सेवा को लेकर आगे बढ़ रही हैं। गगनदीप कौर ने शिरोमणि अकाली दल आजाद के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल का आभार किया। उन्होंने सिख संगत से हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए वार्ड-39 से चार नामांकन दाखिल हुए हैं। शनिवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। जिसके बाद अब रिटर्निंग अधिकारी की ओर से इन नामाकंन की छंटनी करने के बाद दो जनवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। जिसके बाद 19 जनवरी को चुनाव होने के बाद तुरंत ही मतगणना होगी। इसके बाद और विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।