ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनेत्रदान और रक्तदान विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

नेत्रदान और रक्तदान विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

नेत्रदान और रक्तदान विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन हमारे संवाददाता पलवल। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में पलवल के गुप्तागंज ें स्थित देव समाज मिडिल...

नेत्रदान और रक्तदान विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 18 Nov 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में पलवल के गुप्तागंज स्थित देव समाज मिडिल स्कूल में नेत्रदान और रक्तदान क्यों और कैसे विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में पलवल डोनर्स क्लब के संयोजक विकास मित्तल और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन अल्पना मित्तल ने सैकड़ों बच्चों को नेत्रदान और रक्तदान के लिए विस्तार से जानकारी देकर जागरूक करते हुए नेत्रदान और रक्तदान की मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। विकास मित्तल ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार देश में हर साल चार करोड़ यूनिट खून की आवश्यकता होती है, पर मुश्किल से 40 से 50 लाख यूनिट रक्त ही रक्तदान द्वारा एकत्रित हो पाता है। हर दो सेकंड में किसी न किसी को रक्त की जरूरत होती है और ऐसे में हर दिन लगभग 38 हजार रक्तदाता की जरूरत है। वही अल्पना मित्तल ने उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को जागरूक करते हुए बताया कि क्या हुआ यदि हमारे पास मंदिरो में, मस्जिदों में, गुरुद्धारो में, गिरजाघरों में चढ़ाने के लिए धन दौलत नहीं है। यदि हम जीते जीते रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान करते हैं तो किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी और तीन लोगों को जीवनदान देंगे। इस अवसर पर सभी बच्चों के लिए रक्तदान और नेत्रदान संबंधित एक मौखिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी बच्चों और शिक्षकों ने नेत्रदान और रक्तदान की पावन मुहिम से जुड़ने की शपथ ली। प्रश्नोत्तरी में विजेता बच्चों मनीष, तनीष, नीतु, जाह्नवी, दिव्या, शालु, समीर को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। स्कुल की मैनेजर रश्मि शर्मा ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कुल भविष्य में भी दोनों के सहयोग सें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम शर्मा, मधु, शशि, कृष्णा, इंद्रराज, मोनिका, रश्मि रस्तोगी, चंकी अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें