ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददूसरी सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया हुई पूरी

दूसरी सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया हुई पूरी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबंधित कॉलजों में बुधवार को दूसरी मेरिट सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी हो गई। अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए तीसरी...

दूसरी सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया हुई पूरी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 12 Jul 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबंधित कॉलजों में बुधवार को दूसरी मेरिट सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी हो गई। अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट सूची गुरुवार को जारी होगी। अभी तक दाखिले से चूके छात्रों को अब तीसरी सूची का बेसब्री से इंतजार है। दूसरी सूची में कई कोर्सों की कटऑफ नीचे गिरी थी। ऐसे में दाखिले को इंतजार में बैठे छात्रों को अगली सूची में मौका मिल सकता है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश भर के कॉलेजों में दाखिले के लिए केंद्रीयकृत दाखिला प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एमडीयू सहित कूरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) और चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के लिए भी दाखिले का दौर जारी है। लेकिन विभाग की ओर से केयूके और सीडीएलयू के कार्यक्रम में किए गए बदलाव के तहत दूसरी सूची जारी कर दी गई है। जबकि एमडीयू के लिए सूची 13 को जारी होगी। दूसरी सूची के बाद भी अवसर खुले कॉलेजों में बुधवार को दूसरी सूची के तहत दाखिले के लिए छात्रों की भीड़ जुटी। खासी तादाद में छात्रों ने विभिन्न कोर्सों में दाखिला लिया। लेकिन अभी तक तकरीबन सभी कॉलेजों के सभी कोर्सों में अवसर खुले हैं। किसी भी कोर्स में फिलहाल सीटें नहीं भरी हैं। ऐसे में अभी तक मेरिट सूची में जगह नहीं बनाने वाले छात्रों के पास भी फिलहाल मनपसंद कोर्सों में दाखिले का पूरा मौका है। तीसरी सूची के दाखिले होंगे शुरू तीसरी सूची जारी करने के लिए निदेशालय की ओर से पोर्टल पर गुरुवार को साढ़े 11 बजे का समय दिया गया है। सूची जारी होते ही इसके तहत दाखिले का दौर भी शुरू हो जाएगा। इस सूची के तहत दाखिले का दौर 14 जुलाई तक चलेगा। वहीं इस सूची में शामिल छात्रों का चालान शुक्रवार रात 12 बजे तक ही मान्य होगा। छात्रों को दाखिले के लिए दो दिन का समय मिलेगा। सूची में हुई देरी तो फिर फंसेंगे छात्र अभी तक जारी हुई दोनों सूची ने परेशान किया है। पहली सूची जहां 5 के बजाय 6 जुलाई के जारी की गई। वहीं दूसरी सूची 10 जुलाई को संशोधन के साथ करीब चार बजे जारी हुई। इसके चलते दोनों सूची के कार्यक्रम के मुताबिक तय दिन पर दाखिले शुरू नहीं हो पाए थे। अब तीसरी सूची में दाखिले को दो दिन ही मिले हैं। ऐसे में पहले दिन इस तरह की गड़बड़ी होती है तो छात्रों को दाखिले का सिर्फ एक दिन ही मिलेगा। खाली सीटों पर टिकी वेटिंग सूची के छात्रों की नजर तीसरी सूची के बाद वेटिंग सूची में शामिल छात्रों की नजर खाली सीटों पर रहेंगी। पहली और दूसरी सूची में शामिल जो छात्र तकनीकी गड़बड़ी, फीस जमा ना होने या दूसरी दिक्कत के चलते दाखिला नहीं ले पाए हैं उन्हें फिलहाल वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। तीसरी मेरिट सूची के बाद भी कॉलेजों में सीटें खाली रहीं तो आगे की दाखिला प्रक्रिया पर फैसला लिया जाएगा। दाखिले को दस्तावेजों के साथ पहुंचे छात्र डॉ. वंदना मोहला, प्राचार्या, केएल मेहता दयानंद कॉलेज: दूसरी सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब गुरुवार को तीसरी सूची आएगी। इसी के साथ सूची के मुताबिक दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे। फिलहाल सभी कोर्सों में सीटें खाली हैं। ऐसे में छात्रों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। दाखिले को ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं - चरित्र प्रमाण पत्र (ऑरिजनल) -10वीं प्रमाण पत्र -12वीं प्रमाण पत्र -स्थानांतरण प्रमाण पत्र (ऑरिजनल) -पिछली परीक्षा की मार्कशीट -जाति प्रमाण पत्र -आय प्रमाण पत्र - रिहायशी प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए) - एफिडेविट (गैप ईयर के लिए) - आधार कार्ड या बैंक खाता नंबर - एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद आदि के वेटेज संबंधी दस्तावेज शालिनी देवरानी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें