ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादट्रेन की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत

एमयू से मिला एक व्यक्ति का शव, मृतक की नहीं पहचान फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता शुक्रवार देर रात गुरुग्राम स्थित एक इंजीनियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सेक्टर-28 निवासी...

ट्रेन की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 22 Dec 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता शुक्रवार देर रात गुरुग्राम से लौट रहे एक इंजीनियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। उसका शव बड़खल रेलवे पुल के नजदीक मिला। उसकी पहचान सेक्टर-28 निवासी धीरज गोयल के रूप में हुई है। वहीं एक व्यक्ति का शव ईएमयू से मिला। मृतक की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी के एएसआई सोहनपाल को सूचना मिली कि बड़खल रेलवे पुल के पास एक युवक मृत पड़ा है। इस सूचना के आधार पर वह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के जीजा संजय मंगला और मौसा जगदीश भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान धीरज गोयल के रूप में की, जो गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था। वह प्रतिदिन कैब से आना-जाना करता था। शुक्रवार रात को वह सेक्टर-21 उतर गया था और रेलवे लाइन पार करके सेक्टर-28 जा रहा था। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया, वहीं दूसरी ओर एएसआई राजपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मथुरा से गाजियाबाद जाने वाली ईएमयू में 45 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पड़ा है। उन्होंने ट्रेन के फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंचने पर शव को कब्जे में लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें