ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगांव भनकपुर में एक एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया

गांव भनकपुर में एक एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया

जिला नगर योजनाकार, इन्फोर्समेन्ट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद ने शुक्रवार को गांव भनकपुर की राजस्व...

गांव भनकपुर में एक एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 18 Jun 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला नगर योजनाकार, इन्फोर्समेन्ट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद ने शुक्रवार को गांव भनकपुर की राजस्व सम्पदा में एक अवैध कालोनी में बनाए जा रहे अवैध निर्माणों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ दिया गया। कॉलोनी लगभग 4 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थीं।

तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान अवैध कालोनियों में बनाए गए रोड़ नेटवर्क के अलावा 5 डीपीसी, बाउंड्रीवाल व 13 रिहायशी निर्माण व एक डीलर ऑफिस में तोडफोड की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान राजेन्द्र टी शर्मा, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट, थाना अध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान विभाग के अजरूद्दीन व अमित जेई मौजूद थे।

तोड़फोड की इस दौरान जिला नगर योजनाकार, इन्फोर्समेन्ट एण्ड विजीलेंस, फरीदाबाद राजेन्द्र टी शर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें