करंट से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत
पलवल में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले जयपाल सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। आरोप है कि पंप मालिक ने जयपाल से जोखिम भरा काम करवाने के लिए दबाव डाला। जयपाल को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दिल्ली एम्स...

पलवल। पलवल-अलीगढ़ मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। आरोप है कि पंप मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। मृतक के भाई सौरब कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई जयपाल सिंह पिछले 12 वर्षों से पंप पर काम करता था। 10 सितंबर की रात पंप पर लगे बैनर की लाइट खराब हो गई। पंप मालिक नवल किशोर ने जबरन जयपाल से इसे ठीक करवाने के लिए कहा। काम करते समय जयपाल को करंट लग गया और हालत गंभीर हो गई। पहले उसे स्थानीय अस्पताल और बाद में दिल्ली एम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जयपाल का काम केवल फ्यूल भरने का था, लेकिन मालिक ने दबाव डालकर उससे यह खतरनाक काम करवाया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




