ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमहिला के पेट से ग्यारह किलो का ट्यूमर निकाला

महिला के पेट से ग्यारह किलो का ट्यूमर निकाला

एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार को एक 42 वर्षीय महिला के पेट से करीब 11 किलो वजन का टयूमर सफल ऑपरेश करके निकाल दिया, मरीज अब ठीक...

महिला के पेट से ग्यारह किलो का ट्यूमर निकाला
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 07 Feb 2018 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार को एक 42 वर्षीय महिला के पेट से करीब 11 किलो वजन का टयूमर सफल ऑपरेश करके निकाल दिया, मरीज अब ठीक है।

एशियन अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. रोहित नैय्यर ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होना एक आम बात होती है। इन्हें नजरअंदाज कर देना कभी-कभी बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेता है। ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ। इस महिला को एक साल पहले पेट में दर्द की समस्या थी, धीरे-धीरे पेट फूलने लगा। महिला पहले से ही डायबिटीज और उच्च रक्तचाप की पीड़ित थी और सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी। आल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि सलमा के पेट में बहुत बड़ी गांठ है। परिजनों की स्वीकृति के बाद डॉ. रोहित नैय्यर, डॉ. थान सिंह तोमर और डॉ. विकास जैन सहित ऑकोलॉजी टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी की। करीब ढाई घंटे की सर्जरी के दौरान मरीज के पेट से 30 बाई 28 सेंटीमीटर की 11 किलो का ट्यूमर निकाला। डॉ. रोहित ने बताया कि यह सर्जरी बहुत जटिल सर्जरी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें