ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअगले सप्ताह से क्रेडिट और डेविट कार्ड से भर सकेंगे बिजली का बिल

अगले सप्ताह से क्रेडिट और डेविट कार्ड से भर सकेंगे बिजली का बिल

अब बिजली निगम के दफ्तरों में उपभोक्ता अपना बिजली का बिल क्रेडिट और डेविट कार्ड से भी जमा करा सकेंगे। सरकार के इस फैसले को पायलट परियोजना के तहत पहले चरण में डीएचबीवीएन क्षेत्र के 127 बिजली दफ्तरों के...

अगले सप्ताह से क्रेडिट और डेविट कार्ड से भर सकेंगे बिजली का बिल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 09 Aug 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अब बिजली निगम के दफ्तरों में उपभोक्ता अपना बिजली का बिल क्रेडिट और डेविट कार्ड से भी जमा करा सकेंगे। सरकार के इस फैसले को पायलट परियोजना के तहत पहले चरण में डीएचबीवीएन क्षेत्र के 127 बिजली दफ्तरों के कैश काउंटरों पर लागू किया जा रहा है। अगले सप्ताह से जिला फरीदाबाद और पलवल के बिजली दफ्तरों में इस नई व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बिजली दफ्तरों में स्वैप मशीन लगाने के लिए डीएचबीवीएन और यस बैंक के बीच समझौता हुआ था। इसके तहत निगम के आईटी सैल की ओर से सभी उपभोक्ताओं का डाटा एकत्रित करने के साथ ही बिजली दफ्तरों में स्वैप मशीनें लगाने का काम शुरू हो गया है। इसे लेकर फरीदाबाद और पलवल में बिजली निगम और कैश काउंटर संभालने वाले कर्मचारियों को स्वैप मशीन के इस्तेमाल करने के बारे में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने बताया कि अगले एक सप्ताह में सभी दफ्तरों में स्वैप मशीनों से डेविट व क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल लेने शुरू कर दिए जाएंगे। इससे जहां नकद लेन-देन का झमेला बचेगा, वहीं चेक व डीडी भी देने से छुटकारा मिल सकेगा। लेकर सभी बिजली दफ्तरों में एक-एक स्वैप मशीन भेज दी गई है। ------------- 10 सर्कलों के 127 कैश काउंटरों पर मिलेगी स्वैप मशीन की सुविधा हिसार से डीएचबीवीएन के वरिष्ठ लेखाकार अधिकारी रतन कुमार वर्मा ने हिन्दुस्तान को बताया कि पहले चरण में बिजली निगम के 10 सर्कलों हिसार, सिरसा, भिवानी, जींद, फतेहाबाद, गुड़गांव, नारनौल, रिवाड़ी, पलवल व फरीदाबाद के 127 कैश काउंटर पर एक-एक स्वैप मशीन भेजी गई है। जहां उपभोक्ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड से स्वैप करके अपना बिजली बिल जमा करा सकेंगे। जिला फरीदाबाद और पलवल में ट्रैनिंग देने के बाद अब अन्य सर्कलों में इस महीने के अंत तक ट्रेनिंग देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। परिणाम बेहतर आने पर अन्य बचे काउंटरों पर भी स्वैप मशीनें लगाने का काम किया जाएगा। --------------- स्वैप मशीन से उपभोक्ता दूसरे दफ्तर में भी जमा करा सकता है बिजली का बिल इस नई व्यवस्था लागू होने के बाद किसी भी दफ्तर से संबंधित उपभोक्ता अपना बिजली बिल दूसरे दफ्तर के काउंटर पर स्वैप मशीन के जरिए अपना बिल जमा करा सकता है। निगम के वरिष्ठ लेखाकार अधिकारी रतन कुमार वर्मा ने बताया कि स्वैप मशीन के जरिए भुगतान करते वक्त पहले उपभोक्ता का बिल खाता नंबर, दूसरी बार उसका नाम और तीसरी बार बिल की राशि दर्शाई जाएगी। ऐसा करके किसी भी दफ्तर का कोई उपभोक्ता अपना बिजली का बिल स्वैप मशीन के जरिए जमा करा सकता है। ------------- फरीदाबाद सर्कल में प्रति महीने खजाने में जमा होने वाली राशि का ब्योरा बिलों की अदायगी से खजाने में आता है औसतन 225 से 250 करोड़ प्रतिमाह ऑन लाइन विधि से खजाने में आता है : लगभग 140-145 करोड़ दफ्तरों के कैश काउंटर पर से खजाने में आता है: लगभग 95- 98 करोड़ (चेक, डीडी भी शामिल) गांवों में अस्थाई काउंटर के जरिए वसूलते जाते हैं औसतन: पांच करोड़ -------------- फरीदाबाद सर्कल में कुल उपभोक्ता: लगभग 4 लाख 90 हजार डिवीजन : 4 बल्लभगढ़, एनआईटी, ग्रेटर फरीदाबाद और ओल्ड फरीदाबाद सब-डिवीजन : 18

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें