ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगलत बिजली बिल बनने पर नेपेंगे बिजली कर्मी: बंसल

गलत बिजली बिल बनने पर नेपेंगे बिजली कर्मी: बंसल

गलत बिजली बिल बनने पर नेपेंगे बिजली कर्मी: बंसल फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ...आखिर उपभोक्ताओं के बिजली बिल गलत क्यों बनाए जा रहे हैं? इस सवाल पर बिजली अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिजली विभाग के...

गलत बिजली बिल बनने पर नेपेंगे बिजली कर्मी: बंसल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 17 Sep 2018 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता...आखिर उपभोक्ताओं के बिजली बिल गलत क्यों बनाए जा रहे हैं? इस सवाल पर बिजली अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिजली विभाग के निदेशक एसके बंसल ने कहा कि बिजली के बिल गलत आने पर जेई और एसडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बंसल सोमवार को बाटा चौक स्थित फरीदाबाद औद्योगिक संघ (एफआईए) के सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बिजली व्यवस्था सुधार के सुझावों के लिए बुलाई गई। इस बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे विभाग और सरकार की बदनामी हो। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधी समस्या पर चर्चा करते हुए एसडीओ और जेई को फटकार लगाई। अधिकारियों ने निदेशक को बताया कि नई बिलिंग एजेंसी को सौंपे गए कार्य के बाद व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। निदेशक ने कहा कि सुधार हो रहा है तो फिर गलत बिलों की शिकायतें क्यों मिल रही हैं? अधिकारियों का बिलिंग सिस्टम पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। इस मौके पर एमएल रोहिल्ला, कृष्ण स्वरुप, एसके सिंह, जितेंद्र ढुल, श्यामवीर सैनी, नरेश कक्कड़, विकास मोहन दहिया, सत्तार खान, राकेश कुमार, देवेंद्र, उर्मिला, सुरेंद्र मेहरा, रणवीर सिंह, हेमंत शर्मा, केसी धीमन, सज्जन सिंह, नीरज दलाल, रविदंर अग्रवाल, संजय मंगला, जवाहर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें