ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद26 जनवरी समारोह के लिए आठ स्कूल चुने गए

26 जनवरी समारोह के लिए आठ स्कूल चुने गए

26 जनवरी समारोह के लिए आठ स्कूल चुने गए फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की गई । इस दौरान विभिन्न...

26 जनवरी समारोह के लिए आठ स्कूल चुने गए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 19 Jan 2019 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जमकर पसीना बहाया। नगराधीश बलीना की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में करीब 13 स्कूलों से आई टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान समारोह में प्रस्तुति होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्कूलों का चयन किया गया। आपसी तालमेल, छात्र संख्या और प्रस्तुति के आधार पर कुल आठ स्कूलों को फिलहाल चुना गया है। साथ ही स्कूलों को जरूरी बदलाव के लिए सुझाव भी दिए गए। अब ये चयनित स्कूल 21 जनवरी को दोबारा से फाइनल चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इस दौरान कुल पांच स्कूल जिला स्तरीय समारोह के लिए चुने जाएंगे। फिलहाल चयनित हुए स्कूलों में शिरडी साईं स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सराय ख्वाजा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल एनआईटी-3, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ओल्ड फरीदाबाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल एनएच-5, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल एनएच-5, एसआरएस स्कूल, सेंट जॉन स्कूल शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें