तीस स्थानों पर आज रावण के पुतले जलेंगे
फरीदाबाद में विजय दशमी के अवसर पर एक हजार से अधिक रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। जिले के विभिन्न स्थानों पर दशहरा मेला का आयोजन होगा, जिसमें 65 से 70 फुट के पुतले शामिल हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने...

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में गुरुवार को तीस स्थानों पर एक हजार से अधिक रावण के पुतलों का दहन होगा। वहीं, जिले में 14 से अधिक जगहों पर दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। इन सभी जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले खड़े किए गए। ओल्ड फरीदाबाद स्थित बराही तालाब में होने वाला रावण दहन सबसे रोमांचक होगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए वाहनों के रास्ते भी बदले जाएंगे। ओल्ड फरीदाबाद के बाराही तालाब में 65 फुट का लंबा रावण मुंह से आग उगलेगा और हाथों से तलवार चलाता दिखाई देगा।
स्मार्ट सिटी में विजय दशमी के उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने रावण दहन के आयोजकों की चिंता बढ़ाई है। मौसम विभाग ने दो अक्तूबर को बारिश की आशंका व्यक्त की है। दशहरा मैदान में अपनी दुकान सजाने की उम्मीद से पहुंचे लोगों को भी निराशा हुई है। इन स्थलों पर पुतलों का दहन होगा : स्मार्ट सिटी में सबसे बड़ा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी स्थित दशहरा मैदान पर किया जाता है। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एवं श्री सनातन धर्म महाबीर दल द्वारा 75वां दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर शाम को रावण दहन करेंगे। इसके अलावा सेक्टर -16, बल्लभगढ़, इंद्रप्रस्थ सेक्टर-30 सहित कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। इनके अलावा राज्यमंत्री राजेश नागर, महापौर प्रवीन जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे। वहीं ग्रेटर फरीदाबाद में पुरी सोसाइटी की आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित किया जाने वाला दशहरा कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि होंगे और वह रावण दहन करेंगे। ग्रेटर फरीदाबाद पुरी सोसाइटी द्वारा ही बड़े स्तर पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके अलावा इनकी बाल रामलीला भी बहुत चर्चित रहती है। ग्रेटर फरीदाबाद में इस बार खास तैयारियां की गई सामाजिक संस्थाओं के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद में स्थित 30 से अधिक बहुमंजिला सोसाइटी की आरडब्ल्यूए द्वारा दशहरे का मेला आयोजित होता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी या फिर सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक द्वारा रावण दहन किया जाता है। इस दौरान विभिन्न प्रकार की स्टॉल भी सजाई जाती है। 70 फुट वाले रावण के पुतले पर रहेंगी नजरें स्मार्ट सिटी में दशहरे का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया रहा है है। जिले में सबसे बड़ा रावण सिद्धपीठ हनुमान मंदिर एवं श्री सनातन धर्म महाबीर दल का होगा। इनके रावण पुतला 70 फुट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




