ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादरास्ते की अड़चन बन रहे सूखे पेड़ों को काटा जाएगा

रास्ते की अड़चन बन रहे सूखे पेड़ों को काटा जाएगा

अगर सूखा पेड़ रास्ते में कहीं अड़चन बन रहा हो या फिर किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा हो या किसी के जीवन के लिए खतरा बन रहा हो तो इस व्हाट्सअप नंबर पर 8278276564 तुरंत ही पेड़ की फोटो और समस्या...

रास्ते की अड़चन बन रहे सूखे पेड़ों को काटा जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 28 Jul 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर सूखा पेड़ रास्ते में कहीं अड़चन बन रहा हो या फिर किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा हो या किसी के जीवन के लिए खतरा बन रहा हो तो इस व्हाट्सअप नंबर पर 8278276564 तुरंत ही पेड़ की फोटो और समस्या को अपलोड कर भेज दें। इस पेड़ को हटाया जाएगा। हरियाणा सरकार के वन विभाग ने ऐसे वृक्षों को हटाने का निर्णय लिया है। और इसके लिए व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकों के मद्देनजर सड़क किनारे और अन्य स्थानों पर खड़े मृत व सूखे हानिकारक ऐसे वृक्षों को हटाने का निर्णय लिया है, जिनसे यातायात बाधित हो रहा हो, संपत्ति का नुकसान या किसी के जीवन को खतरा हो। व्हाट्सअप नंबर पर जिले और स्थान का नाम पता और फोटोग्राफ आदि भेजे जा सकते हैं। फरीदाबाद की बात करें तो यहां राष्ट्रीय राजमार्ग से पहले ही मृत और सूखे पेड़ हटाए जा चुके हैं, लेकिन कुछ पार्कों में ऐसे मृत वृक्ष हैं। जिला वन संरक्षक रणजी थाएमएच का कहना है कि ऐसे वृक्षों की पहचान करवा ली जाएगी। अगर किसी का व्यक्तिगत वृक्ष है तो उसके बारे में विभाग में अनुमति के लिए लिखा जा सकता है। ऐसे वृक्ष को हटाने की एवज में लोगों को पौधरोपण करना होगा। रविवार को राहगीरी के साथ होगा हरित हरियाणा अभियान शुरू : नवचेतना ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के मार्गदर्शन में रविवार को सेक्टर-12 में राहगिरी के साथ हरित हरियाणा अभियान शुरू होगा। स्मार्ट सिटी को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। इसमें फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसमें नींबू, अनार, करौंदा, आडू, कटहल, अंगूर, जामुन, बेलपत्र, फालसा, अमरूद, नीम, शहतूत, चांदनी व गुड़हल के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। आज भी ले सकते हैं पौधे : पौधों के संरक्षण का शपथपत्र भरकर दो पौधे निशुल्क लिए जा सकते हैं। शनिवार को पौधा वितरण केंद्र से पौधे लिए जा सकते हैं। शहर में इसके लिए छह पौधा वितरण केंद्र बनाए गए हैं। टाउन पार्क के सामने, राजा नाहर सिंह स्टेडियम, फरीदाबाद-तिगांव मार्ग, और सेक्टर-दो आदि स्थानों से पौधे लिए जा सकते हैं। करीब एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य : हरियाणा सरकार ने एक पौधा हर हरियाणवी के नाम लगाने का आह्वान किया है। पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में करीब एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य नवचेतना ट्रस्ट के माध्यम से तय किया है। पहले लगा चुकी है दो लाख पौधों का नहीं कोई रिकॉर्ड : नवचेतना मंच पहले भी दो लाख पौधे लगवाने का रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकी है। लेकिन यह पौधे कहां लगाए गए और कितने पौधे इनमें जिंदा है। या नहीं ऐसा कोई रिकॉर्ड संस्था के पास नहीं है। वन विभाग ने भी ऐसे पौधों की गिनती नहीं करवाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें