एसपीओ को टक्कर मारने का आरोपी कार चालक गिरफ्तार
फरीदाबाद में डीएनडी एक्सप्रेसवे पर एक कार चालक परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया है, जिसने एसपीओ इतेंद्र प्रसाद को टक्कर मारी। यह घटना तब हुई जब इतेंद्र अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर लौट रहे थे। आरोपी ने...

फरीदाबाद। डीएनडी एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को टक्कर मारने वाले कार चालक को सेक्टर-31 थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान गांव तिलपत निवासी परवेज आलम के रूप में हुई है। उसने रविवार रात देर रात दिल्ली के मोलड़बंद निवासी इतेंद्र प्रसाद को कार से एतमादपुर में टक्कर मार दी थी। इतेंद्र प्रसाद खेड़ीपुल थाना में तैनात थे। हादसे के दौरान वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर लौट रहे थे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी परवेज आलम तिलपत गांव का रहने वाला है।
वह शनिवार की रात करीब दो बजे सेकटर 88 अपने किसी दोस्त से मिलकर लौट रहा था। झपकी लगने के कारण उसकी कार स्कूटी से टकरा गई थी। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




