ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादचुनाव प्रचार में ना हो सरकारी वाहन व सामग्री का इस्तेमाल

चुनाव प्रचार में ना हो सरकारी वाहन व सामग्री का इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी तरह सरकारी वाहन या सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आदेशों का सख्ती से पालन...

चुनाव प्रचार में ना हो सरकारी वाहन व सामग्री का इस्तेमाल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 22 Apr 2019 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददातालोकसभा चुनाव के लिए किसी भी तरह सरकारी वाहन या सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आदेशों का सख्ती से पालन करना विभाग की जिम्मेदारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी विभागों को ये आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, सरकार के मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके मुताबिक, राजनीतिक प्रचार के लिए किसी भी तरह सरकारी विभाग या सामग्री के इस्तेमाल पर रोक है। लेकिन प्रदेश के अंबाला जिले में डेमोक्रेटिक प्रोटेक्शन मंच की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशों के बावजूद चुनावी प्रचार में सरकारी गाड़ियों, ड्राइवरों, कर्मचारियों और स्टाफ का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस पर लगाम लगाने की अपील की गई है। इसके बाद स्कूल निदेशालय ने सभी एससीईआरटी, डाइट, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, जिला शिक्षा अधिकारियों, रजिस्ट्रार आदि को दोबारा लिखित आदेश जारी कर आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें