ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबारिश में जलभराव, जाम, जल निकासी और बिजली किल्लत से रहे परेशान

बारिश में जलभराव, जाम, जल निकासी और बिजली किल्लत से रहे परेशान

रविवार रात हुई बारिश से फिर जलमग्न हुई सड़कें -बिजली विभाग के इंजीनियरों की हड़ताल से समस्या बढ़ी -पानी आपूर्ति को लेकर भी परेशान रहे लोग फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बारिश से शहर के नीचले स्थान...

रविवार रात हुई बारिश से फिर जलमग्न हुई सड़कें
-बिजली विभाग के इंजीनियरों की हड़ताल से समस्या बढ़ी
-पानी आपूर्ति को लेकर भी परेशान रहे लोग
 
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
बारिश से शहर के नीचले स्थान...
1/ 2रविवार रात हुई बारिश से फिर जलमग्न हुई सड़कें -बिजली विभाग के इंजीनियरों की हड़ताल से समस्या बढ़ी -पानी आपूर्ति को लेकर भी परेशान रहे लोग फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बारिश से शहर के नीचले स्थान...
रविवार रात हुई बारिश से फिर जलमग्न हुई सड़कें
-बिजली विभाग के इंजीनियरों की हड़ताल से समस्या बढ़ी
-पानी आपूर्ति को लेकर भी परेशान रहे लोग
 
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
बारिश से शहर के नीचले स्थान...
2/ 2रविवार रात हुई बारिश से फिर जलमग्न हुई सड़कें -बिजली विभाग के इंजीनियरों की हड़ताल से समस्या बढ़ी -पानी आपूर्ति को लेकर भी परेशान रहे लोग फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बारिश से शहर के नीचले स्थान...
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 24 Sep 2018 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाताबारिश से शहर के निचले स्थान जलमग्न रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव होने से कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। बारिश के दौरान शहर के कई इलाकों में फाल्ट आने से बिजली व्यवस्था गुल रही। मांगों को लेकर बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता बारिश में प्रदर्शन करते रहे। इससे कई इलाकों में आधा घंटे का फाल्ट दूर होने में घंटों लग गया। ग्रीनफील्ड अंडरपास में तीसरे दिन भी बारिश का पानी भरा रहा। इससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।जलभराव से बिगड़ी रही हाईवे की स्थितिजलभराव से शहर में हाईवे की स्थिति बिगड़ी रही। सर्विस लेन पर कई-कई फुट पानी जमा रहा। इससे हाईवे से गुजरने वालों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। बारिश के पानी से सर्विस लेन गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसके चलते दुपाहिया वाहन चालक उसमें गिरते रहे। शहर में यह समस्या पिछले लम्बे समय से बनी हुई है, बावजूद इसके न तो जिला प्रशासन ही गंभीर है और न ही एनएचएआई। बल्लभगढ़ में हाईवे की सर्विस लेन पर गहरे गड्ढे बने हुए थे, जिनमें बारिश के पानी जमा था। वाहन चालकों को वहां से गुजरते वक्त गड्ढों का सामना करना पड़ा। इसी तरह वाईएमसीए अंडरपास के नीचे मुजेसर फाटक मोड पर जलभराव होने से वाहन चालकों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा।जाम की बनी रही स्थितिबरसात के दौरान शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही। अजरौंदा चौक पर दिल्ली दिशा में जलभराव हो जाने से नीलम पुल पर जाम लगा रहा। इसी तरह हार्डवेयर चौक पर गहरे गड्ढों के चलते वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे। इससे वहां लम्बा जाम लगा रहा। इसी तरह सीकरी समेत बल्लभगढ़ इलाके भी वाहन चालकों को जाम का झाम झेलना पड़ा। इसी तरह बीके चौक से लेकर हार्डवेयर चौक तक वाहनों का लम्बा जाम लगा रहा। सेक्टर-24 सोहना रोड पर सड़क पर बारिश का पानी जमा था। इससे दुपाहिया व वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी असुविधा हो रही थी।चरमराई रही बिजली व्यवस्थामांगों को लेकर बिजली निगम के अधिकांश कनिष्ठ अभियंता हड़ताल पर रहे। इससे कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चमराई रही। आधा घंटे के फाल्ट को दूर होने में घंटों का समय लगा। बारिश के दौरान हड़ताली कनिष्ठ अभियंता सेक्टर-23 में नारेबाजी करते रहे। इस दौरान सेक्टर-46 में केबल बॉक्स फट गया। इससे उसे ठीक होने में काफी समय लगा। इसी तरह हैदराबाद बिजली घर इलाके से चार फीडरों में फाल्ट रहा। हालांकि हड़ताल के मद्देनजर अधीक्षण अभियंता पीके चौहान ने एसडीओ, लाइनमैन व फोरमैन की ड्यूटियां निर्धारित करके बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवाया। कनिष्ठ अभियंता मंगलवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।महापौर सुमन बाला ने मुजेसर डिस्पोजल का किया दौराबारिश के दौरान मुजेसर इलाके में जलभराव की स्थिति बनी रही। इससे स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ नाराजगी बनी रही। शिकायत मिलने पर नगर निगम महापौर सुमन बाला ने मुजेसर डिस्पोजल पहुंची। जहां उन्होंने देखा कि बुस्टर पर लगी मोटर बंद पड़ी हुई थी। जिसका खामियाजा शहरवासियों को झेलना पड़ रहा था।ग्रीनफील्ड अंडरपास में अभी भी भरा है बारिश का पानीएनएचपीसी अंडरपास में थोड़ी सी बारिश होते ही बारिश का पानी जमा हो जाता है। शुक्रवार को तेज बारिश के बाद हालात गंभीर बन गए। कई वाहन इसमें फंस गए। नाराज लोगों ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया। बावजूद इसके अभी तक पानी निकासी का कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका। हुडा अधिकारियों ने साफ कहा है कि सीवर के पानी की पूरी तरह निकासी की जा रही है। इसे लेकर पम्प और डीजी सैट लगाकर सीवर के पानी को बुढ़िया नाले में फैंका जा रहा है। लेकिन बारिश के पानी निकासी का काम नगर निगम का है। उधर, आरडब्ल्यूए के प्रधान विरेंद्र उर्फ विंदे भड़ाना ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि बार-बार यह समस्या न बने। इससे ग्रीनफील्ड समेत इलाके के लोग काफी परेशान हैं।पिछले दो दिन हुई बारिश तिथि क्षेत्र बारिश 22 सितंबर फरीदाबाद 24 एमएम22 सितंबर बल्लभगढ़ --कुछ नहीं22 सितंबर छांयसा 02 एमएम---------------23 सितंबर फरीदाबाद 12 एमएम23 सितंबर बल्लभगढ़ 24 एमएम23 सितंबर छांयसा 12 एमएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें