Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDisaster due to filling of sewer water on the road in Radha Nagar

राधा नगर में सड़क पर सीवर का पानी भरने से आफत

शहर के राधा नगर में नालियों का गंदा पानी रोड पर भराशहर के राधा नगर में नालियों का गंदा पानी रोड पर भरा शहर के राधा नगर में नालियों का गंदा पानी रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 31 Dec 2021 03:01 AM
share Share
Follow Us on
राधा नगर में सड़क पर सीवर का पानी भरने से आफत

बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन जहां एक ओर पूरे फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान चला रहा है, वहीं, दूसरी ओर शहर के राधा नगर में नालियों का गंदा पानी कॉलोनी की मुख्य सड़क पर भरा पड़ा है। इससे कॉलोनी के लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आसपास के मकान में रहने वाले लोगों को बदबू और मच्छरों की अधिक संख्या के चलते रहना भी दुष्वार हो चुका है। लोगों का आरोप है, कॉलोनी की इस रोड पर आए दिन गंदा पानी भरा रहता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वार्ड संख्या-38 में सरकारी अस्पताल के साथ लगती कॉलोनी राधा नगर में सिटी पार्क की दीवार के साथ सड़क पर गंदा पानी पिछले दो दिनों से भरा पड़ा है। कॉलोनी की यह प्रमुख सड़क है। इस कारण कॉलोनी के लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने हिन्दुस्तान को बताया कि सड़क पर गंदे पानी भरने का सिलसिला आए दिन जारी रहता है। इस कारण लोग गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर है। आसपास के लोगों को गंदगी और मच्छरों की भरमार से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में इस गंदे पानी के चलते बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने बताया कि इस मामले में वार्ड की पार्षद उमा सैनी के पति बुद्धा सैनी को भी इस मामले में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

क्या बोले लोग

राधा नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सिटी पार्क के साथ लगती यह गली कॉलोनी की प्रमुख गली है। इस पर आए दिन नालियों का गंदा पानी रोड पर फैला रहता है। जिस कारण काफी परेशानी होती है। विमलेश कुमारी बताती हैं कि कॉलोनी पूरी तरह साफ रहती है, लेकिन सिटी पार्क के साथ वाली गली में भरे गंदे पानी ने पूरी कॉलोनी को नारकीय बनाया हुआ है। निगम अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। नीलम गुप्ता का कहना है कि मुख्य गली में गंदे पानी भरने से आवाजाही में परेशानी हो रही है। रात के समय ज्यादा परेशानी हो रही है।

निगम की जेई रितु बंसल ने बताया कि पंचायत भवन का डिस्पोजल बंद होने के बाद राधा नगर में पानी भर गया है। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए डिस्पोजल जल्द ही चलवाया जाएगा।

-बृजमोहन शर्मा,सफाई निरीक्षक, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें