ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादउपायुक्त ने किया सुल्तानपुर गांव में बन रही रेनीवाल परियोजना का दौरा

उपायुक्त ने किया सुल्तानपुर गांव में बन रही रेनीवाल परियोजना का दौरा

नूंह। जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने वीरवार को गांव सुल्तानपुर में नूंह जिला...

उपायुक्त ने किया सुल्तानपुर गांव में बन रही रेनीवाल परियोजना का दौरा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 01 Jun 2023 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नूंह। जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने वीरवार को गांव सुल्तानपुर में नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका खंड व शहर के लिए और नगीना खंड के गांवों में पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए रैनीवेल परियोजना का दौरा कर परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के माध्यम से जिला नूंह के करीब 80 गांव, जिनमें फिरोजपुर झिरका खंड के गांव तथा फिरोजपुर झिरका शहर और नगीना खंड के गांव शामिल हैं, में पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाएगा। लगभग 263 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही इस परियोजना में पेयजल आपूर्ति योजना के विस्तार हेतु यमुना बाढ़ मैदानी क्षेत्र में रैनीवेल का निर्माण एवं नूंह जिला क्षेत्र तक पाइप लाइन बिछाना शामिल है। इस परियोजना के तहत 3 मुख्य बूस्टिंग स्टेशनों (गांव सुल्तानपुर, मल्हाका और महून में) और 4 इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से रैनीवेल और ट्यूबवैल से गांवों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। गांव सकरास, नरियाला, कामेडा और अगोन में 4 आईबीएस से विभिन्न गांवों के सहायक बूस्टिंग स्टेशनों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें