सेक्टर 88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशल स्कूल में वार्षिकोत्सव उत्सव आयोजित किया गया। इसका विषय अभिव्यक्ति में प्रतिभा का चित्रण था। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रेडियो मिर्ची के नावेद मौजूद थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ़ लतिका चौधरी उपस्थित थी। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन ने की।
छात्रों ने हिन्दी अंग्रेजी लघु नाटक, पंजाबी, नृत्य और कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कई अभिभावक भी मौजूद थे। प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कास्य पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की प्रचार्या रश्मि सिंह, प्रबंधक प्रयास दलाल और आभास दलाल भी मौजूद थे।