दुकानदार पर हमला कर की लूटपाट
हथीन में फल की दुकान चलाने वाले दुकानदार और उसके भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने दुकानदारों को पीटकर 65,000 रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू...

पलवल,संवाददाता। हथीन स्थित रेस्ट हाउस के निकट फल की दुकान चलाने वाले दुकानदार व उसके भाइयों पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। हमलावरों ने मारपीट करने के बाद दुकान का सामान तोड़ कर नकदी व सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, हथीन निवासी नसीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने भाई ताहिर, फारूक व नसीम के साथ अपनी दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान योगेश, हरिओम व प्रदीप अपने साथ 25-30 अन्य लोगों को लेकर पहुंचे, जिनके हाथों में लाठी, डंडे व लोहे की रॉड थी।
उनका रास्ता रोक लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते आरोपियों ने उनपर हमला बोल दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने लाठियों से हमला कर तीनों भाईयों को घायल कर दिया। आरोपी इतने पर भी नहीं रुके और उनकी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी उनकी दुकान के गल्ले से करीब 65 हजार रुपए नकद को जबरदस्ती लूटकर ले गए। पीडितों ने जब आरोपियों की दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट करने की वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनका फोन भी लूट लिया। उनकी दुकान में रखे फलों को आरोपियों ने सड़क पर फेंक दिए, जिससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। आरोपी उसके भाई नसीर व ताहिर के गले से एक-एक तोले की सोने की चैनों को भी लूटकर ले गए। झगड़े का शोर सुनकर जब आस-पडोस के दुकानदार आने लगे तो आरोपी उन्हें दोबारा दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने डायल 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। पुलिस के पहुंचने तक आरोपित मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़ितों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




