ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकॉलेजों में कार्यक्षेत्र की चुनौतियों से लड़ना सीखेंगी बेटियां

कॉलेजों में कार्यक्षेत्र की चुनौतियों से लड़ना सीखेंगी बेटियां

डिफ्रेंशियेटरडिफ्रेंशियेटर कॉलेजों में कार्यक्षेत्र की चुनौतियों से लड़ना सीखेंगी बेटियां -यूएनडीपी की ओर से कॉलेजों में होगी खास ट्रेनिंग -उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने यूएनडीपी को दी इजाजत -कॉलेजों में...

कॉलेजों में कार्यक्षेत्र की चुनौतियों से लड़ना सीखेंगी बेटियां
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 29 Oct 2018 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

महिलाएं किस तरह एक सफल स्टार्ट अप शुरू कर सकती हैं, कार्यक्षेत्र में महिलाओं के लिए क्या चुनौतियां हैं और नौकरी में तमाम चुनौतियों से कैसे निपटा जा सकता है। कॉलेजों में छात्राएं इस तरह ही हर जरूरी जानकारी पाएंगी। दअसल, छात्राओं को रोजगारपरक जानकारी देने और सक्षम बनाने के लिए कॉलेजों में प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रदेशभर के कॉलेजों में छात्राओं को करियर संबंधी हर जरूरी मार्गदर्शन देने की संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने योजना तैयार की है। इसे लागू करने के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा से इजाजत मांगी गई थी। निदेशालय ने इस संबंध में सहमति दे दी है। साथ ही इस मामले पर यूएनडीपी की प्रदेश समन्वयक को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है। साथ ही सभी प्राचार्यों को इस बारे में सूचजा जारी कर दी है। छात्राओं को सक्षम बनाना है मकसदयूएनडीपी संयुक्त राष्ट्र संघ का वैश्विक विकास कार्यक्रम है। रोजगारपरक प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को रोजगार पाने के लिए सक्षम बनाने को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत सीवी बनाने से लेकर इंटरव्यू और सामूहिक परिचर्चा तक के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में करियर की क्या संभावनाएं हैं, स्टार्ट अप की शुरुआत कैसे कर सकते हैं, बिजनेस की योजना कैसे बनती है जैसी जानकारी मिलेगी।कार्यक्षेत्र चुनौतियों से निपटने के तरीके सिखाएंगेइस विशेष योजना के तहत छात्राओं को ये भी बताया जाएगा कि कार्यक्षेत्र में महिलाओं के सामने कैसी चुनौतियां आ सकती हैं और इनसे कैसे निपटा जा सकता है। साथ ही सफल उद्यमी, महिला डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी के जीवन और संघर्षों से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में अतिथि व्याख्यान, विशेषज्ञ व्याख्यान, काउंसलिंग सत्रों का आयोजन होगा।प्रदेश के 11 जिलों में मिलेगा योजना का लाभउच्चतर शिक्षा निदेशालय की योजना को पहले चरण में प्रदेश के कुल 11 जिलों में लागू किया जाएगा। इनमें फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम भी शामिल हैं। इनके अलावा रोहतक, सोनीपत, झज्जर,पानीपत, करनाल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह जिले शामिल हैं। सभी जिलों के संबंधित कॉलेजों से योजना को लागू करने के लिए यूएनडीपी को सहयोग और जरूरी सूचना देने की बात कही गई है। कॉलेज की छात्राओं को सक्षम बनाने की योजनाडॉ. प्रीता कौशिक, प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-16: यूएनडीपी की ओर से कॉलेज की छात्राओं को सक्षम बनाने के लिए करियर संबंधी सलाह देने की योजना है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से यूएनडीपी को इजाजत दे दी गई है। आगे आदेशानुसार योजना लागू करने में सहयोग देंगे। इन मॉड्यूल के तहत मिलेगा प्रशिक्षण- लिंग संवेदनशीलता पर जागरूकता- रोजगार के लिए मूलभूत प्रशिक्षण- स्वरोजगार के साधन और तरीकों की जानकारी- विशेष सत्रों का आयोजन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें