साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को पार्ट टाइम नौकरी करने का लालच देकर ढाई लाख से ज्यादा ठगे
साइबर ठगों ने बल्लभगढ़ के वैभव शर्मा को पार्ट टाइम काम का लालच देकर 2 लाख 63 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला के माध्यम से उसे संदेश भेजकर जाल में फंसाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बल्लभगढ़। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को पार्ट टाइम काम करने का लालच देकर 2 लाख 63 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने मैसेज भेजकर उक्त व्यक्ति को लालच में फंसाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चावला कॉलोनी निवासी वैभव शर्मा ने बताया कि 2 नवम्बर को उसके मोबाइल नंबर पर किसी मनोमिका नामक महिला का मैैसेज आया ओर वह किसी वह पार्ट टाइम के लिए किसी को तलाश रही है। जिसमें वह 1850 रुपये लेकर 4850 रुपये तक प्रतिदिन देंगे। जिसमें केवल दो-तीन घंटे ही काम करना होगा। उस समय उसने उस मैसेज को अनदेखा कर दिया। उसके बाद 4 नवम्बर को प्रीति कृष्णा नामक महिला का टेलीग्राम पर मैसेज आया। जिसमें उसने बताया कि मनोमिका ने उसे उनकी आईडी दी है। उसने अपनी कंपनी की जानकारी दी।उसने बताया कि उसे 30 प्रोडक्ट्स को रिव्यू देना होगा। जिसका उसे कमीशन मिलेगा, जो कि दो राउंड में होगा। पहले राउंड में 800 रुपये से 1500 रुपये और दूसरे राउंड में 1500 से 6000 रुपये तक होगा।अगर टास्क पूरा हुआ तो प्रोडेक्ट की रेटिंग बढ़ेगी। उसके बाद उन्होंने उसे एक वेबसाइट का लिंक भेजा, लेकिन उसने उसे अनदेखा कर दिया।इसके बाद 6 नवम्बर को फिर प्रीति का मैसेज आया कि आपने रजिस्ट्रेशन कराके मना क्यों कर दिया। उसके बाद 7 और 11 नवम्बर को मैसेज आते रहे और उन्होंने उसे एक वेबसाइट और भेजी। जिसमें उसे टास्क पूरा करने थे। उसके बाद उन्होंने उसे अपने जाल में फंसा कर उससे 2 लाख 63 हजार रुपये ठग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।