Cyber Fraud Youth Duped of 4 17 Lakhs by Scammers Posing as London Girl लंदन की लड़की बनकर शादी का झांसा देकर ठगे सवा चार लाख, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Youth Duped of 4 17 Lakhs by Scammers Posing as London Girl

लंदन की लड़की बनकर शादी का झांसा देकर ठगे सवा चार लाख

बल्लभगढ़ में एक युवक को शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने सवा चार लाख रुपये की ठगी की। युवक ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया था। ठगों ने खुद को लंदन की लड़की और कस्टम अधिकारी बताकर पैसे मांगें।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 30 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on
लंदन की लड़की बनकर शादी का झांसा देकर ठगे सवा चार लाख

बल्लभगढ़। साइबर ठगों ने लंदन की लड़की बनकर एक युवक को शादी का झांसा देकर सवा चार लाख रुपये अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-सात सी निवासी युवक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसने शादी के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया हुआ है। बीते एक दिसंबर को उसके पास एक संगम नामक लड़की की शादी का प्रस्ताव आया था। उसने उसे बताया था कि वह लंदन में रहती है। युवती ने अपना नाम रोज अग्रवाल बताया था। उसके बाद उसकी व्हट्सएप कॉलिंग के माध्यम से बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान युवती ने अपनी मां के साथ लंदन से भारत आकर शादी की बात करने के लिए कहा। 16 दिसंबर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, उसने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताया। उसने पीड़ित को बताया कि रोज व उसकी माता मुंबई हवाईअडडे पर हैं। वह आपको जानती हैं और उनके पास लंदन की कंरेसी छह हजार पाउंड है। जिसके बदले उन्होंने उससे 48 हजार 500 रुपये की मांग की। इस तरह उन्हाेंने उनके बैंक खाते में उपरोक्त राशि जमा करवा दी। इसके बाद आरोपियों ने तरह-तरह से उन्हें फंसाकर 20 दिसंबर तक अपने बैंक खाते में उससे चार लाख 17 हजार 500 रुपये ठग लिए। इसके बाद उसने उक्त लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं हो सका। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर ठगी होने पर क्या करें

यदि किसी के साथ साइबर ठगी हो जाए तो सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। वहीं अपने बैंक की हेल्पलाइन या बैंक जाकर भी अपना बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड बंद करवाएं। फिर अपने नजदीकी साइबर थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं।

साइबर ठगी से बचने के लिए ये करें:

-रुपयों से भरे पार्सल के लालच में आकर किसी को रुपये न भेजें

-किसी को भी अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड से संबंधित नंबर साझा न करें

-किसी को अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी के बारे में जानकारी न दें

- अश्लील वीडियो कॉल आने पर तुरंत नंबर ब्लॉक कर दें

- कोई बैंक कर्मी बनकर फोन करें तो उसे अपने बैंक खाते के बारे में जानकारी न दें।

-किसी भी तरीके का कोई लालच दे तो सोच-समझकर कदम उठाएं

-फेसबुक या व्हाट्सऐप पर कोई परिचित बनकर रुपये मांगे तो सावधान हो जाएं

-मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी का प्रस्ताव मिलने पर किसी के बैंक खाते में रुपये जमा न करवाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।