Cyber Fraud Man Duped of 2 18 Lakhs by Online Task Scam in Faridabad ऑनलाइन टास्क देकर व्यक्ति से ठगे दो लाख रुपये, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Man Duped of 2 18 Lakhs by Online Task Scam in Faridabad

ऑनलाइन टास्क देकर व्यक्ति से ठगे दो लाख रुपये

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क देकर करीब 2 लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को घर बैठे रोजाना तीन हजार रुपये कमाने का झांसा दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 26 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन टास्क देकर व्यक्ति से ठगे दो लाख रुपये

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क देकर एक व्यक्ति से करीब दो लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को घर बैठे रोजाना तीन हजार रुपये कमाने का झांसा दिया था। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित गुरुकुल इंद्रप्रस्थ में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 14 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का एक मैसेज आया। उसने मैसेज में अंकित एक नंबर पर संपर्क किया तो राहुल नामक एक व्यक्ति से बात हुई। उसने घर बैठे प्रति दिन तीन हजार रुपये कमाने का झांसा दिया। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने उसे एक सोशल मीडिया पर जोड़ लिया और टास्क देना शुरू किया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने शुरूआत में टास्क पूरा करने पर कुछ पैसे दिए। लेकिन बाद में प्री-पेड टास्क में अधिक कमाई का झांसा देकर करीब दो लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें