गैस कनेक्शन बंद करने की धमकी देकर लाखों ठगे
बल्लभगढ़ में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 2,35,104 रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीएनजी गैस के बकाया बिल का बहाना बनाकर उसे एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। जब उसने एप्लिकेशन डाउनलोड की, तो...

बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने रसाई घर में चलने वाले पीएनजी गैस का बकाया बिल नहीं भरने के बाद कनेक्शन बंद करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 2,35,104 रुपये ठग लिए। घटना सेक्टर-2 में 19 अगस्त को हुई। पुलिस ने इस संदर्भ में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-2 निवासी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही सेक्टर में मकान खरीदा है। उनके घर में पहले से पीएनजी कनेक्शन लगा हुआ था। उसे 19 अगस्त को करीब चार बजे एक फोन आया और कहा कि उनका गैस का बिल बकाया हैं, यदि जल्द नहीं भरवाया तो लाइन को बंद करा दिया जाएगा।
यदि लाइन बंद नहीं कराना चाहते हैं तो वह उन्हें एक एप्लिकेशन भेज रहा है। वह उसे डाउनलोड करें और उसके बाद बकाया बिल अदा कर देना। उसने उनके द्वारा भेजी गई एप्लिेकशन डाउनलोड कर ली और उनके द्वारा बताई कार्रवाई करने लगा। आखिर में उन्होंने उसे अपने जाल में फंसा लिया और आरोपियों ने उसके खाते से 2,35,104 रुपये निकाल लिए। जांच के बाद पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ ठगी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




