Cyber Crime Surge in Smart City Over 12 000 Complaints Investment Scams Predominate चिंता: साइबर ठग हर रोज स्मार्ट सिटी के दस लोगों को ठग रहे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Crime Surge in Smart City Over 12 000 Complaints Investment Scams Predominate

चिंता: साइबर ठग हर रोज स्मार्ट सिटी के दस लोगों को ठग रहे

फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी में हर दिन करीब 10 साइबर अपराध की शिकायतें आ रही हैं। इनमें शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी सबसे अधिक है। जनवरी से अब तक 12,000 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 500 मामले दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on
चिंता: साइबर ठग हर रोज स्मार्ट सिटी के दस लोगों को ठग रहे

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के साइबर अपराध थानों में हर दिन करीब 10 शिकायतें पहुंच रही हैं। इनमें सबसे अधिक शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी के मामले हैं। साइबर ठग लालच देकर, डराकर और परिचित बनकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद आमजन ठगों के जाल में फंस रहे हैं। इससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अधिकारी अब साइबर दोस्त की मदद से आमजनों को जागरूक कर रही है। जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी में जनवरी से अबतक पुलिस के पास करीब 12 हजार से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से पुलिस ने 500 के आसपास मामले दर्जकर करीब पांच सौ से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद ठगी का सिलसिला थम नहीं रहा है। साइबर सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि शहर में रोजाना कई लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिले में साइबर अपराध पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जालसाज लोगों को लालच देकर अपने जालसाजी का शिकार बना रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय है। साइबर सुरक्षा से जुड़े जानकारों का यह कहना है कि मौजूदा समय में लोगों को जागरूकत होने की अधिक जरूरत है।

शेयर बाजार में मुनाफे की दे रहे हैं लालच

साइबर पुलिस और जानकार का कहना है कि स्मार्ट सिटी में शेयर बाजार में निवेश करने पर अधिक मुनाफे की लालच में काफी संख्या में लोग फंस रहे हैं। जालसाज सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर या विज्ञापन अपलोड कर कुछ ही दिनों में दो गुणा से पांच गुणा निवेश का झांसा दे रहे हैं। ऐसे में लोग लालच में फंसकर उसके जाल में फंस रहे हैं और ठगी के शिकार हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस के पास पहुंची 12 हजार शिकायतों में तीन हजार से अधिक शिकायतें शेयर बाजार में निवेश और क्रेडिट कार्ड की लमिट बढ़ाने का झांसा देकर की गई ठगी के हैं।

घर बैठे मोटी कमाई का झांसा देकर ठग रहे

जानकारी के अनुसार सक्रिय साइबर ठग सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर घर बैठे मोटी कमाई का झांसा दे रहे हैं। साथ ही जाल में फंसे लोगों को ऑनलाइन टास्क देकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। शुरूआत में तो पीड़ित को कुछ पैसे दिए जाते हैं। फिर पेड-टास्क में निवेश कराकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इसके अलावा पुलिस के पास रोजाना दो से तीन ऐसी शिकायत आ रही है, जिसमें पीड़ित से आरोपी जानकार बनकर पैसे ऐंठ रहे हैं।

साइबर ठगी से बचाव के लिए जिले में तीन साइबर थाना बनाया गया है। जहां हर प्रकार की साइबर ठगी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जनवरी से अबतक साइबर थाना बल्लभगढ़ में 196 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं साइबर थाना सेंट्रल में 199 और साइबर थाना एनआईटी में सबसे अधिक 247 मुदकमे दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिले में जनवरी से अबतक साइबर ठगी के 642 मुकदमे दर्ज किए गए हैं

राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त

पिछले साल से अधिक हो रही ठगी

जानकारी के अनुसार साल-2023 में साइबर के करीब छह हजार मामले पुलिस के पास पहुंची थी। इनमें से पुलिस ने ज्यादातर मामले को सुलझा लिया था। पुलिस ने 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस साल जनवरी से अबतक ठगी के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।

सात में गिरफ्तार हुए 32 जालसाज

21-27 दिसंबर तक साइबर अपराध के 12 मुकदमों में संलिप्त 32 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 20,54,210 रुपये बरामद किए हैं। प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस एक हफ्ते में पहुंचे 233 शिकायतों का निस्तारण कर 49,424 रुपए पीड़ितों के खाते में रिफंड कराए गए। गिरफ्तार आरोपियेां की पहचान दीपांशु, रिंकू,मोहम्मद राशिद, सागर,अक्षय, आकाश, मनोज कुमार, लव कुश, विजय सिंह, सुरेश, नाथ रामनन्द, आरिफ, अहमद, अंजनी गोरिल्ला, राकेश, अरुण, पन्ना, मयंक, बंटी, रवि कुमार, मुन्ना, सरोज कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार, ऋषि, शोभित कुमार, गौरव, दिव्यांशु, अमूल्य जैन, सुरेश कुमार और सुनील कुमार के रूप में की गई।

इस तरह से करें बचाव

-किसी ऑफर व किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल पर ध्यान न दें

-बैंक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार, पैन कार्ड आदि की गोपनीय जानकारी कहीं साझा नहीं करें

-यदि कोई व्यक्ति फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझें वह साइबर ठग है।

-लॉटरी या गिफ्ट बांटने वाली कंपनी या वेबसाइट को खोलकर ना देखें

-जो ऐप्स प्रीपेमेंट फीस, प्रोसेसिंग फीस या प्री क्लोजर फीस ज्यादा मांगे उनके इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए

- लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें

- फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें

ठगी होने पर यहां दर्ज करवाएं शिकायत

साइबर अपराध होने पर नजदीकि पुलिस थाना, साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साइबर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करके ठगी से प्राप्त की गई राशि वापस आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।