डॉक्टर पर दंपति ने बेटे का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक सोसाइटी में रविवार दोपहर गुरुग्राम से आए एक दंपति...
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक सोसाइटी में रविवार दोपहर गुरुग्राम से आए एक दंपति ने धर्मांतरण का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। वह सोसाइटी निवासी एक डॉक्टर परिवार पर उसके बेटे का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा रहे थे। सोसाइटी में दोनों परिवार के बीच हुर्ह कहासनी की एक वीडियो भी वायरल हो गई। वीडियो में कई लोग उपस्थित हैं। बीपीटीपी थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार का कहना है कि जनवरी 2023 से पहले तक वह ओमेक्स स्पा सोसाइटी में रह रहे थे। सोसाइटी में एक डॉक्टर का परिवार भी रहा रहा है। डॉक्टर मौजूदा समय में विदेश में रहा है। जबकि उसके माता-पिता व अन्य परिजन सोसाइटी में रह रहे हैं। पीड़ित परिजन का कहना है कि साल-2022 में उसके 16 वर्षीय बेटे की मुलाकात आरोपी डॉक्टर से हुई। डॉक्टर उससे जिम में मिलता था और अपने समुदाय के बारे में बताता था। पीड़ित के अनुसार जनवरी-2023 में वह किशोर बेटे को लेकर गुरुग्राम रहने चले गए। मौजूदा समय में उसका बेटा दिल्ली के द्वारका स्थित एक शिक्षण संस्थान से बीबीए कर रहा है। बावजूद आरोपी डॉक्टर उसके बेटे से फोन पर बातें करता है।
बेटे को असामाजिक संगठनों से जोड़ा
आरोप है कि डॉक्टर ने उसके बेटे का धर्मांतरण करा दिया है। इसकी जानकारी उन्हें छह महीने पहले मिली। इसके बाद उन्होंने बेटे को समझाया। बावजूद उसमें सुधार नहीं आ रहा। पीड़ित परिजन का कहना है कि आरोपी डॉक्टर उसके बेटे को कई असामाजिक संगठन से जोड़ दिया है। वह मोबाइल फोन पर इस तरह के संगठनों से चैट करता है। इससे आशंका है कि उसका बेटा कोई अप्रिय कदम न उठा ले। ऐसे में वह रविवार दोपहर आरोपी डॉक्टर के परिवार से बात करने पहुंचे थे। इस दौरान आरोपी के परिजनों से संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर हंगामा हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर बीपीटीपी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीभगवान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के पिता को थाने बुलाए गया है। साथ ही उच्चाधिकारियों से संपर्क किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।