ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनिगम ने खाली करवाई डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन

निगम ने खाली करवाई डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन

निगम ने खाली करवाई डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन -शहर में दो जगह चला तोड़फोड़ अभियान फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को शहर में दो जगह तोड़फोड़ कर अतिक्रमण साफ करके निगम की कई एकड़...

निगम ने खाली करवाई डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 28 Aug 2018 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को शहर में दो जगह तोड़फोड़ कर अतिक्रमण साफ किया। इस दौरान निगम ने कई एकड़ जमीन खाली करवाई। सेक्टर-22 में खाली करवाई गई जमीन पर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा और बाटा-रोड पर साफ किए अतिक्रमण के बाद हरित पट्टी विकसित की जाएगी। सेक्टर-22 में तोड़फोड़ दस्ते का नेतृत्व एसडीओ प्रेम राज और बाटा रोड वाले दस्ते का नेतृत्व एसडीओ पदम भूषण ने किया-------------------------निगम ने कब्जा करने वालों का सामान किया जब्तसेक्टर-22 के करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्रफल में तोड़फोड़ के बाद एकत्रित मलबे को निगम का दस्ता गाड़ियों में भरकर ले गया। ताकि लोग फिर से संबंधित जमीन पर कब्जा न कर लें। तोड़फोड़ दस्ते का नेतृत्व कर रहे एसडीओ प्रेम राज ने बताया कि करीब एक महीने पहले भी यहां कब्जा हटाने के लिए अवैध निर्माण ढहाया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही लोगों ने फिर से वर्कशॉप, दुकान, झुग्गी के रूप में अस्थायी निवास स्थान बना लिया। इसके बाद फिर जब इसकी शिकायत मिली तो मंगलवार को कब्जा साफ कर दिया गया।----------------------------ग्रीवेंस कमेटी में लंबित था डेढ़ एकड़ जमीन का मामलासेक्टर-22 में तोड़फोड़ करके खाली करवाई गई करीब डेढ़ एकड़ जमीन का मामला ग्रीवेंस कमेटी के एजेंडे में लंबित था। कमेटी के चैयरमैन ने निगमायुक्त को संबंधित जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा इस जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने का प्रोजेक्ट भी कब्जे की वजह से सिरे नहीं चढ़ रहा है। बहरहाल, निगम दस्ते ने मंगलवार को भारी पुलिस बल लेने के बाद दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कब्जा हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान काफी वर्कशॉप, दुकान, झुग्गी के रूप में बनाए गए अस्थायी घरों को धराशाही कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से उनकी आवाज बुलंद नहीं हो सकी।----------------------------नीलम बाटा रोड पर किया अतिक्रमण साफफरीदाबाद नगर निगम एनआईटी जोन के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को नीलम बाटा रोड पर की बड़ी कार्रवाई लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई का नेतृत्व निगम के तोड़फोड़ शाखा के एसडीओ पदम भूषण रहे थे कर। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। पदम भूषण ने बताया कि हटाए गए अतिक्रण से खाली हुई जमीन पर हरित पट्टी विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों ने काफी सामान सरकारी जमीन पर रखा था। जिसे हटाने के लिए कई बार लोगों का कहा गया, लेकिन लोगों ने उसके बाद भी अपना सामान नहीं हटाया, इसकी वजह से हरित पट्टी विकसित नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को साफ करने के लिए निगमायुक्त ने सख्त आदेश दिए हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें