ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहाईवे पर पृथला में अंडरपास का नर्मिाण कार्य शुरू

हाईवे पर पृथला में अंडरपास का नर्मिाण कार्य शुरू

ददाता लॉक डॉउन 2 में नर्मिाण कार्यों को मिली ढील के बाद नेशनल हाईवे पर पृथला गांव में अंडरपास का नर्मिाण कार्य शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, इस गांव में जिस समय अंडरपास...

हाईवे पर पृथला में अंडरपास का नर्मिाण कार्य शुरू
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 26 Apr 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

- एनएचएआई ने ग्रामीणों की मांग मंजूर की- ग्रामीणों को अलग से मिली पुल की सुविधा फरीदाबाद। वरष्ठि संवाददाता लॉकडाउन- 2 में निर्माण कार्यों को मिली ढील के बाद नेशनल हाईवे पर पृथला गांव में अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, इस गांव में जिस समय अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, उस समय ग्रामीणों ने यह कहते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था कि पहले वे गांव की सुविधा के लिए पुल का प्रावधान करें, इसके बाद ही दुधोला चोक पर व्हीकल अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होने दिया जाएगा। इसके चलते यहां काम शुरू नहीं हो सका था। इसके दो दिन बाद ही लॉक डाउन शुरू हो गया। अब यहां के अंडरपास वन के निर्माण को शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। निर्माण कंपनी ने सबसे पहले पृथला गांव की सुविधा के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। समाजसेवी राकेश तंवर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों की जीत हुई है। यहां गांव के लोगों की आवाजाही के लिए यह पुल बनना जरूरी था। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इसी तरह का एक पुल बघोला में भी बनाया जाए। दिल्ली जाने वाले वाहन वाहन सर्विस लेन पर किए डाइवर्ट व्हीकल अंडरपास निर्माण के लिए अब पलवल से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्विस लेन पर डायवर्ट कर दिया गया। इसे लेकर हाईवे पर बेरीकेट लगाए गए हैं। बाई पास पर भी शुरू हुआ अंडर पास का नर्मिाण कार्य लॉक डाउन 2 में ढील के बाद पलवल के बाईपास रोड पर भी बन्द पड़े व्हीकल अंडरपास का नर्मिाण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कंपनी के इंजीनियरों का कहना हैं कि अब अंडरपास का काम पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अंडरपास बनने से मिलेगा सुहाना सफर हाईवे पर अंडरपास का निर्माण पूरा होने के बाद सफर जाम मुक्त हो जाएगा। अभी तक अंडरपास न होने से वाहन चालकों को जाम का झम झेलना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें