Construction of Rural Stadium in Bukhra Pur to Begin Soon Enhancing Sports Facilities बुखारपुर में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of Rural Stadium in Bukhra Pur to Begin Soon Enhancing Sports Facilities

बुखारपुर में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा

फरीदाबाद के बुखारपुर में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण नए साल में शुरू होगा। स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, और एथलेटिक ट्रैक जैसी सुविधाएं होंगी। यह स्टेडियम लगभग आठ करोड़ रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बुखारपुर में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा

फरीदाबाद। बुखारपुर में बनने वाले ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसे बनाने के लिए कंपनी का चयन कर काम सौंप दिया गया है। नए साल में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बनने के बुखारपुर और उसके आसपास के ग्रामीण बेहतर खेल सुविधा मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में बुखारपुर में ग्रामीण स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। उस समय यह स्टेडियम में करीब छह करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाना था और इसे बनाने का ठेका लोक निर्माण विभाग को दिया गया था। खेल निदेशालय ने स्टेडियम के निर्माण के लिए वर्ष 2019 में पीडब्ल्यूडी के के खाते में 50 लाख रुपये भी डाल दिए थे। पीडब्ल्यूडी ने करीब ढाई वर्ष तक काम नहीं शुरू किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने प्रोजेक्ट में व्यस्तता बताकर निर्माण की तारीख को आगे बढ़ाते रहे। इस वर्ष अप्रैल ने स्टेडियम बनाने से इनकार कर दिया और 50 लाख रुपये को वापस खेल निदेशालय को भेज दिए।इसके बाद खेल विभाग ने हरियाणा पुलिस हाउसिंग सोसाइटी से स्टेडियम के निर्माण की योजना तैयार की। इसके तहत हरियाणा पुलिस हाउसिंग सोसाइटी की टीम ने मौका मुआयना करके नए सिरे से स्टेडियम का नक्शा तैयार किया था। नए सिरे से नक्शा तैयार करने से कई खेलों को बढ़ाया गया है।

यह खेल की सुविधा रहेगी

बुखारपुर स्टेडियम में दो कबड्डी के मैदान, दो खो-खो के मैदान, बास्केबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, 400 मीटर का एथलेटिक ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा रहेगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय आदि का भी निर्माण किया जाएगा।

नए वर्ष में बुखारपुर के ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसे लेकर निदेशालय ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह स्टेडियम करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसके बनने से बुखारपुर एवं उसके आसपास के गांवों की खेल प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा।

-देवेंद्र सिंह गुलिया, जिला खेल अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।