तिगांव में पीएम श्री स्कूल कन्या स्कूल बनेगा
फरीदाबाद के तिगांव में पीएम श्री कन्या स्कूल का निर्माण होगा, जिसमें लगभग चार करोड़ रुपये की लागत आएगी। विधायक राजेश नागर ने इस कार्य का शुभारंभ किया और अन्य विकास कार्यों के लिए नारियल तोड़ा। मंत्री...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। तिगांव में पीएम श्री कन्या स्कूल के भवन का निर्माण होगा। इस पर करीब चार करोड़ रुपये लागत आएगी। शुक्रवार को तिगांव से विधायक और मंत्री राजेश नागर ने इसके निर्माण का शुभारंभ किया। इसके अलावा करीब दस करोड़ की लागत से अन्य निर्माण कार्यों की शुरुवात के लिए नारियल तोड़ा गया। मंत्री राजेश नागर ने तिगांव में अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत की। पांच करोड़ से फिरनी रोड, 80 लाख से थाना वाला रास्ता और 20-20 लाख रुपये की लागत से गजेंद्र रतीराम का रास्ता, स्वागत गेट और पाइपलाइन शामिल हैं। इसके अलावा अंबेडकर पार्क में शेड, पार्क की बाउंड्री, वाल्मीकि चौपाल का सौंदर्यीकरण और भूमिया बाबा हरसुख पर टीन शेड का निर्माण भी कराया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पहले भी तिगांव पंचायत 85 करोड़ रुपये के काम करवा चुकी है और अब फिर नए कामों से क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। पंचायतों की मांगों को प्राथमिकता : नागर कार्यक्रम में मौजूद सरपंचों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि वे सबसे पहले पंचायत प्रतिनिधियों की बात मानते हैं। उनका पहला मकसद क्षेत्र का विकास करना है और मुख्यमंत्री हर मांग पूरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तिगांव की पंचायत एक महापंचायत है और इसी कारण गांवों में तेजी से विकास हो रहा है। मंत्री ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में आगे भी विकास कार्य बिना भेदभाव जारी रहेंगे। इस मौके पर जिला पार्षद अनिल पाराशर, सरपंच विक्रम प्रताप नागर, सीएम विंडो के मनोज नागर, बीडीपीओ आरती सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




