Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of Greenfield Expressway and Agra Canal Bridge in Faridabad Begins

आगरा नहर पर पुल का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा

फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर हवाई अड्डे के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो गया है। एनएचएआई ने आगरा नहर पर पुल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 31.425 किलोमीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on
आगरा नहर पर पुल का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा

फरीदाबाद। सेक्टर-65 से लेकर जेवर हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज का निर्माण के साथ-साथ अब आगरा नहर पर पुल बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए एनएचएआई ने काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यहां पिलर नजर आने लगेंगे। ग्रैप की पाबंदिया हटने से काम में तेजी आएगी। सेक्टर-65 के सामने डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के पास इसका इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है। एक्सप्रेसवे के सेक्टर-65 फ्लाईओवर के साथ-साथ इंटरचेंज को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसका करीब 50 प्रतिशत काम हो चुका है। इंटरचेंज से आगे आठ किलोमीटर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे एलिवेटेड बनना है। गत वर्ष अक्तूबर माह में इसे मंजूरी मिली थी। लेकिन, अभी तक एलिवेटेड हिस्से पर काम शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, इसे बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। अब एनएचएआई ने इंटरचेंज से आगे आगरा नहर पर छह लेन का पुल बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए मिटटी जांच वगैरह का काम शुरू हो चुका है।

--

सर्विस सड़क बनाने का भी काम शुरू हुआ: आगरा नहर पर पुल बनाने के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए कालिंदी कुंज रोड के किनारे सर्विस सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। सर्विस सड़क बनाकर कालिंदी कुंड रोड के किनारे काम भी मिटटी जांचने का काम शुरू हो जाएगा। एनएचएआई द्वारा इसकी तैयारी की जा रही हैं।

2022 में शुरू हुआ था काम: एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 27 सितंबर सन् 2022 को निर्माण कर रही कंपनी एपको कंस्ट्रक्शन के साथ समझौता किया था। समझौते वाले दिन से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 730वें दिन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। मोहना गांव में कट बनवाने की मांग को लेकर किसानों के धरने की वजह से यह परियोजना लटक गई। अब इसके अगले साल जून माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले वर्ष दिसंबर माह तक पूरा हो सकेगा।

--

31.425 किलोमीटर है इस एक्सप्रेसवे की लंबाई

22.300 किलोमीटर हरियाणा की सीमा में है

9.125 किलोमीटर हिस्सा यूपी की सीमा में पड़ता है

1660 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है एक्सप्रेसवे

आगरा नहर पर छह लेन पुल बनाने की दिशा में काम शुरू किया जा रहा है। जल्द ही इसका काम रफ्तार पकड़ता नजर आएगा। सोतई में जमीन की समस्या को छोड़कर इस एक्सप्रेसवे की अधिकांश बाधाएं दूर हो चुकी हैं। अब यहां रफ्तार से काम पूरा होता नजर आएगा

धीरज सिंह, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें