कालिंदी कुंज पर एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए आर्च ब्रिज बनेगा
फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की लिंक रोड को जोड़ने के लिए आर्च ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। यह ब्रिज 140 मीटर लंबा होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेगा। निर्माण कार्य में देरी की...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की लिंक रोड को जोड़ने के लिए आर्च ब्रिज बनाया जाएगा। एनएचएआई की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।इसे छह माह में बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद एक्सप्रेसवे के पूरे हिस्से को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। शहर में बाइपास रोड को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया गया है। फरीदाबाद में निर्माण कार्य पूरा हो गया है।वाहनों की आवाजाही चालू हैं। दिल्ली के महारानी बाग से कालिंदी कुंज चौक के समीप तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया है। लेकिन कालिंदी कुंज के पास फ्लाईओवर को फ्लाईओवर की तरफ जोड़ने का काम बाकी है।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार यहां आगरा नहर के बीच एक पिलर खड़ा करना था, जिस पर गर्डर रखकर दोनों भागों को आपस में जोड़ दिया जाता है। पिलर खड़ा करने के लिए सिंचाई विभाग से मंजूरी मांगी गई। लेकिन विभाग ने मंजूरी नहीं दी। इसके चलते फ्लाईओवर के बीच के हिस्से को आपस में जोड़ने के लिए 140 मीटर लंबा आधुनिक आर्च ब्रिज बनाया जाएगा। यह ब्रिज न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेगा, बल्कि दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवागमन को भी सुगम बनाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि नहर में पिलर खड़ा करने की मंजूरी नहीं मिलने के चलते आर्च ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है। इस कारण परियोजना को समय पर पूरा में अभी और समय लगेगा। इसके निर्माण के बाद वाहनों को दिल्ली से सीधे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे लिंक रोड तक बिना रुकावट पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




