ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसेक्टर-15 का सामुदायिक भवन नया बनेगा

सेक्टर-15 का सामुदायिक भवन नया बनेगा

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने सेक्टर-15 मार्केट के समीप सामुदायिक भवन को तोड़कर नए सिरे से बनाए जाने के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विभाग ने इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया...

सेक्टर-15 का सामुदायिक भवन नया बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 05 Aug 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने सेक्टर-15 मार्केट के समीप सामुदायिक भवन को तोड़कर नए सिरे से बनाए जाने के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विभाग ने इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। हुडा अधिकारियों का दावा है कि इस महीने के अंत तक कंपनी को काम अलॉट कर दिया जाएगा। हुडा के इस निर्णय से सेक्टरवासी काफी खुश हैं। उनका मानना है कि अब उन्हें विवाह शादियों के अलावा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए खूबसूरत सामुदायिक भवन मिल जाएगा। सेक्टर-15 का सामुदायिक भवन लगभग 40 वर्ष पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है। यह भवन नगर निगम के अधीन है। हुडा की ओर से कई वर्ष पहले इस भवन को नया बनाए जाने का मसौदा तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा था। उस वक्त इंजीनियर विंग ने प्रस्ताव तैयार करते वक्त भविष्य में पार्किंग समस्या का भी ख्याल रखा और इस भवन के बेसमेंट में पार्किंग और ग्राउंड फ्लोर पर आलीशान भवन बनाए जाने की योजना बनाई, लेकिन बजट अधिक हो जाने के कारण बाद में यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। इसके बाद इसका दोबारा से प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा। इस बार बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान नहीं है। हुडा मुख्यालय की ओर से नए सिरे से भवन को लेकर भेजे गए बजट को मंजूरी दे दी गई है। ------------------ बाजार की ओर बनेगा मुख्य द्वार, कम होगी पार्किंग समस्या सामुदायिक केंद्र का मुख्य द्वार बाजार की ओर बनाया जाएगा। इससे सेक्टरवासी अपने वाहनों को सामुदायिक भवन में खड़ा कर सकेंगे। अभी तक इसका मुख्य द्वार बाजार की ओर नहीं था। ---------------- एक्सईएन राजीव शर्मा: बजट को मंजूरी मिल गई है। कंपनी को काम अलॉट करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें