ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकार्ड क्लोन कर 19 हजार निकाले

कार्ड क्लोन कर 19 हजार निकाले

साइबर ठगों ने सेक्टर-29 निवासी वीना शर्मा के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर उनके बैंक खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए। यह रकम नेहरू प्लेस से निकाली गई थी। यह मामला पिछले वर्ष 24 मार्च का है, लेकिन...

कार्ड क्लोन कर 19 हजार निकाले
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 02 May 2018 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर ठगों ने सेक्टर-29 निवासी वीना शर्मा के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर उनके बैंक खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए। यह रकम नेहरू प्लेस से निकाली गई थी। यह मामला पिछले वर्ष 24 मार्च का है, लेकिन पुलिस ने अब दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले साइबर ठगों का सुराग नहीं लग सका है। महिला का बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक में था। पीड़ित महिला ने देरी से मामला दर्ज करने पर ठगों द्वारा एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करने के सबूत नष्ट करने की शंका जताई है। पुलिस ने यह मामला एक वर्ष से ज्यादा का समय बीतने पर दर्ज किया है। जबकि महिला के पति ने इस मामले की शिकायत हरियाणा पुलिस के पोर्टल पर की थी। कई बार पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में इतना समय लगा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें