ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्वच्छता सर्वेक्षण-2019

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 स्मार्ट सिटी में रातदिन चलेगा सफाई अभियान -चार मशीनों से होगी सफाई -सफाई कर्मचारियों की भी रात में लगेगी ड्यूटी -स्मार्ट सिटी की दीवारों पर होगी पेंटिंग -लोगों को जागरूक करने...

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 15 Nov 2018 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सबसे तेज बढ़ते शहर का खिताब गवां के बाद नगर निगम प्रशासन ने वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत दिन के साथ-साथ रात में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। शहर की सड़कों की सफाई के लिए चार मशीनें चलेंगी। दिन के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को अब रात में भी सफाई करनी होगी। खासतौर से भीड़भाड़ वाले इलाकों को रात में सफाई के लिए चुना जाएगा। युवा वर्ग को जोड़ने के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरेंद्र ने बुधवार को कर्मचारियों की बैठक करके इसके लिए निर्देश दे दिए हैं।-------------------------खुले में नहीं डाला जाएगा कूड़ावर्ष 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद नगर निगम चार जनवरी वर्ष 2019 शुरू होने जा रही परीक्षा के लिए खास रणनीति बना रहा है। जिन बिंदुओं पर निगम को कम अंक मिले थे, उनकी समीक्षा की जा रही है। खुले में कूड़े को बंद करना इसमें खास है। दरअसल, नगर निगम ने कूड़ा डालने के लिए समूचे शहर में चार सौ खत्ते बनाए हुए हैं, बावजूद इसके कूड़े के ढेर जगह-जगह मिलते हैं। जिसकी वजह से शहर की सफाई प्रभावित होती है। सर्वेक्षण के दौरान केंद्र सरकार की टीम ने ऐसे कई स्थान देखे थे, जहां कूड़ा पड़ा हुआ था।------------------------------घर से ही अलग किया जाएगा कूड़ाईको ग्रीन की मार्फत घर से कूड़ा उठाने की चल रही कार्रवाई को ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा। इसमें सूखे और गीले कूड़े को घर से ही अलग किया जाएगा। ईको ग्रीन के कर्मचारी गाड़ियों के जरिये माइक से इसकी जानकारी लोगों को देंगे। ताकि कूड़े को अलग किया जा सके। अभी लोग सूखे और गीले कूड़े को एक साथ ही डब्बे में डाल देते हैं। इससे कूड़ा उठाने में दिक्कत होती है। मिश्रित कूड़े की वजह से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन में बाधा पैदा होती है।------------------------------सोशल मीडिया पर होगा विशेष फोकसस्वच्छता सर्वेक्षण में सोशल मीडिया को लेकर भी अलग अंक निर्धारित किए हुए हैं। शहर के कितने लोग सोशल मीडिया के जरिये शिकायत दर्ज करवा रहे हैं और उन शिकायतों का कितनी जल्दी निपटान किया जाता है। ऐसे बिंदुओं पर आधारित रिपोर्ट भी केंद्र सरकार की टीम तैयार करती है। इसके पीछे डिजिटल इंडिया को भी मजबूत प्रदान करना, एक मकसद है। इस वर्ष जनवरी में हुए सर्वेक्षण में सोशल मीडिया की रिपोर्ट काफी कमजोर थी। तीन हजार से ज्यादा लोगों शिकायत के लिए इसका इस्तेमाल किया, जो काफी कम था। जबकि शहर की आाबादी करीब 18 लाख तक पहुंच गई है।-----------------------------------------स्मार्ट सिटी की दीवारों पर होगी पेंटिंगशहर को साफ सुथरा बनाने के लिए वैसे तो अनेक कदम उठाए जाएंगे, लेकिन लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार व्ॉाल पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई जाने की योजना है। इसके पीछे युवा वर्ग को जोड़ने का मुख्य मकसद है। निगम प्रशासन स्कूल, कॉलेज के छात्रों के माध्यम से एक बेहतर संदेश देना चाहता है। अधिकारियों का मानना है कि युवा वर्ग ही सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहता है। -------------------कब कितनी मिली रैंकिंगवर्ष 2015 के स्वच्छता सर्वेक्षण में 476 शहरों में सफाई का सर्वे केंद्र सरकार ने कराया था। जिसमें फरीदाबाद की रैंकिंग 421वीं रही। वर्ष 2016 में 73 शहरों का सर्वे हुआ, जिसमें शहर की रैंकिंग 51 थी। वर्ष 2017 में 434 शहरों का सर्वे हुआ, जिसमें शहर की रैंकिंग 88वीं रही, वर्ष 2018 में 4041 शहरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें शहर की रैंकिंग 217 आंकी गई।------------------------------इन कुछ बिंदुओं पर होता है सर्वे-नगर निगम की तरफ से लोगों को दी गई सुविधा की प्रगति-टीम खुद शहर का सर्वे करेगी-टीम मौके पर जाकर लोगों से बातचीत करेगी -शहर की सफाई के लिए नगर निगम की संभावित योजना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें