ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादराजपथ पर मधुर धुन बजाते दिख सकते हैं शहर के छात्र

राजपथ पर मधुर धुन बजाते दिख सकते हैं शहर के छात्र

राजपथ पर मधुर धुन बजाते दिख सकते हैं शहर के छात्र - 26 जनवरी परेड में राज्य स्तर पर होली चाइल्ड का चयन - लगातार दूसरी बार स्कूल ने दिखाया दमखम - कुरुक्षेत्र में 19 स्कूलों की टीमों को दी...

राजपथ पर मधुर धुन बजाते दिख सकते हैं शहर के छात्र
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 20 Nov 2018 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस समारोह के दिन राजपथ पर होने वाली स्कूली छात्रों की बैंड परफॉर्मेंस में शहर के छात्र मधुर धुन बजाते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के तहत सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर के नॉर्थ जोन में जगह सुरक्षित कर ली है। अब स्कूल नॉर्थ जोन और फिर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। इसमें चयनित होने पर टीम को राजपथ पर शामिल होने का मौका मिलेगा।26 जनवरी परेड से पहले स्कूली बैंड के चयन के लिए इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राज्य, जोनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होता है। राज्य स्तर पर शहर का होली चाइल्ड स्कूल विजेता रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहने वाले छात्र और छात्राओं के दल परेड में दमखम दिखाएंगे।कुरुक्षेत्र में राज्य स्तर पर विजेता रही टीमहरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 19 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 19 स्कूलों से आई बैंड की टीमों ने हिस्सा लिया था। बेहतरीन प्रदर्शन के साथ छात्रों के वर्ग नें होली चाइल्ड स्कूल ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल ने विभिन्न वाद्ययंत्रों की धुन पर सभी की खूब वाहवाही लूटी।लगातार दूसरे साल स्कूल बैंड का रहा दबदबासरकार की ओर से पिछले साल वर्ष 2017 में ही इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी। स्कूल बैंड के जरिए छात्रों को तालमेल, एकता और गौरव का परिचय देना ही मकसद है। पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुईं टीमों में हरियाणा से फरीदाबाद सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड स्कूल भी चयनित हुआ था। दूसरे साल होने जा रही इस प्रतियोगिता में भी स्कूल ने परचम लहराया है।चार दिसंबर को होनी है नॉर्थ जोन स्तरीय प्रतियोगिताइंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के तहत चार दिसंबर को नॉर्थ जोनल स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर व चंडीगढ़ आदि राज्यों से स्कूल हिस्सा लेंगे। इसके बाद चयनित टीमें राष्ट्रीय स्तरीय पर पहुंचेंगी। ज्यूरी हर स्कूल टीम की यूनिफॉर्म, मार्च पास्ट, फॉर्मेशन, प्रेजेंटेशन, हेयरस्टाइल जैसे मापदंडों पर सौ में अंक देकर विजेता चुनेगी। स्कूल के बच्चों ने चमकाया नामसाकेत भाटिया, निदेशक, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29: स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर विजेता टीम का खिताब जीता है। अब राष्ट्रीय स्तर पर जीतने के लिए छात्र कई घंटे पसीना बहा रहे हैं। छात्रों की मेहनत सफल होगी पूरी उम्मीद है। टीम में कुल 18 छात्र शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें