ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबच्चों की मौज-मस्ती खत्म, आज से खुलेंगे स्कूल

बच्चों की मौज-मस्ती खत्म, आज से खुलेंगे स्कूल

गर्मी की छुट्टी अगले सप्ताह तक लगभग सभी स्कूलों में समाप्त हो जाएगी। कई स्कूलों में सोमवार से घंटी सुनाई देने लगेगी। वहीं, कुछ स्कूल पिछले सप्ताह शनिवार को ही खुल गए। इसके साथ ही बच्चों की मस्ती से...

बच्चों की मौज-मस्ती खत्म, आज से खुलेंगे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 02 Jul 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी की छुट्टी अगले सप्ताह तक लगभग सभी स्कूलों में समाप्त हो जाएगी। कई स्कूलों में सोमवार से घंटी सुनाई देने लगेगी। वहीं, कुछ स्कूल पिछले सप्ताह शनिवार को ही खुल गए। इसके साथ ही बच्चों की मस्ती से स्कूल गुलजार हो गया। मौजमस्ती के कारण कई छात्रों ने गर्मी की छुट्टी में मिला गृह कार्य को भी पूरा नहीं किया था, इसे पूरा करने में सुबह से ही जुटे रहे। जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में करीब 45 दिनों से गर्मी की छुट्टी चल रही थी। सोमवार से शहर के अधिकांश स्कूलों में दोबारा रौनक लौट आएगी। स्कूलों में छूट्टी होने के कारण स्कूली छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो गई थी। बच्चे दिन भर मौज मस्ती, टीवी देखना, पार्कों में घूमना और रात में देर से सोना व देर से उठने का सिलसिला चल रहा था। छात्रों को दिनचर्या को ठीक करना होगा। वहीं, अभिभावक रविवार को कॉपी-कलम, बैग और गर्मी के ड्रेस खरीदने में जुटे रहे। स्कूल जाने को लेकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह था, वहीं कई बच्चे मायूस भी थे। कुछ बच्चे अपने दोस्तों से फोन पर स्कूल के संबंध में जानकारी ले रहे थे। ------------------------------ खेल परिसर में छात्रों की संख्या कम हो सकती है स्कूल बंद होने के कारण स्कूली छात्र स्केटिंग, एथलेटिक, स्वीमिंग, क्रिकेट सहित कई खेलों को खेलने के लिए सुबह-सुबह मैदान में पहुंच रहे थे। स्कूल खुलने के बाद यहां छात्रों की संख्या कम हो सकती है। खेल परिसर में अपनी रुचि के अनुसार खेल का अभ्यास करने आते हैं। स्कूल खुलने से पार्कों में सन्नाटा शहर के पार्कों में सुबह-शाम रौनक थी। स्कूल शुरू होने के बाद समाप्त हो सकती है। छात्र स्कूल की चिंता छोड़ पार्क में खेल का सामान लेकर पहुंच जाते थे। माता-पिता के साथ बच्चे भी पार्क में सुबह सैर करने पहुंच रहे थे। अब उन्हें स्कूल जाने की चिंता सताने लगेगी। शहर के स्कूलों पर एक नजर -सीबीएसई स्कूल: 96 -हरियाणा बोर्ड के स्कूल: 302 -राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल : 41 -राजकीय हाई स्कूल: 41 -राजकीय मिडिल स्कूल: 48 -राजकीय प्राइमरी स्कूल: 255 छात्र-छात्राओं की संख्या: करीब पांच लाख

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें