ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने पलवल में नकली नमक बनाने की फैक्टरी पकड़ी

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने पलवल में नकली नमक बनाने की फैक्टरी पकड़ी

पलवल। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने टाटा कम्पनी से अधिकृत कम्पनी के निदेशक व शहर थाना...

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने पलवल में नकली नमक बनाने की फैक्टरी पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 20 Apr 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने टाटा कम्पनी से अधिकृत कम्पनी के निदेशक व शहर थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने पलवल के लालवा स्थित परशुराम कॉलोनी में छापामार टाटा का नकली नमक बनाने वाली एक फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस की इस कार्यवाई से फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में टाटा का नकली नमक, पैकिंग मशीन, खाली रैपर, कट्टे समेत काफी सामान बरामद किया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फैक्टरी संचालक संदीप भाटी नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विकास पुरी दिल्ली निवासी पंकज गुप्ता ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को दी शिकायत में बताया कि वह ग्रेवेज प्रोटेक्शन मैनेजमेंट कम्पनी में बतौर निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कम्पनी टाटा नमक बनाने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट से अधिकृत है। उन्हें बाजार में नकली टाटा की असली व नकली पैकिंग पहचानने की ट्रैनिंग दी हुई है। उन्हें सूचना मिली है कि पलवल में नकली टाटा नमक बनाने की फैक्टरी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी देवेंद्र यादव ने एक टीम बनाई। जिसमें एसआई राजेंद्र के नेतृत्व में एएसआई महेंद्र जून, प्रधान सिपाही शिव कुमार व प्रभूदयाल को शामिल कर एक टीम बनाई। टीम ने सयुंक्त रूप से नकली नमक बनाने वाली कम्पनी में छापामारी की तथा क्रेन की मदद से उसमें रखी पैकिंग मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा फैक्टरी से टाटा के नकली नमक के 50 किलो पैकिंग के 43 कट्टे, 12 सौ रेपर व 350 खाली कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस ने फरार फैक्टरी मालिक संदीप भाटी की तलाश शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता में तैनात डीएसपी देवेंद्र यादव ने बताया कि गलत काम करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। नकली नमक बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले में यह पता लगाया जाएगा कि टाटा की नकली पैकिंग व रेपर कहां से छपवाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें