Charity Trusts Distribute Educational Materials and Snacks to Disabled Children in Faridabad दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री व अल्पाहार वितरित किया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCharity Trusts Distribute Educational Materials and Snacks to Disabled Children in Faridabad

दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री व अल्पाहार वितरित किया

फरीदाबाद में भारती चैरिटेबल ट्रस्ट और नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट ने चेतना वेलफेयर सोसायटी में दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री और अल्पाहार वितरित किया। ट्रस्ट के अध्यक्षों ने बताया कि ये कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 25 Dec 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री व अल्पाहार वितरित किया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट व नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चेतना वेलफेयर सोसायटी में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री व अल्पाहार वितरित किया गया। इस मौके पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र नांदल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए ट्रस्ट समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेंगे। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने कहा कि दोनों संस्थाएं समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायतार्थ रक्दान शिविर लगाती है साथ ही पाठ्य सामग्री व भोजन सामग्री वितरित करती है। इसी कड़ी में आज चेतना वेलफेयर सोसायटी में अध्यनरत 60 बच्चों को पाठ्य सामग्री व अल्पाहार वितरित किया गया है। इस अवसर पर अरूण मिश्रा, धारा सिंह नांदल, मनीष मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, कैलाश पंत शर्मा, विवेक कटारिया, सहित दर्जन लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।