ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्मोत्सव बनाया

शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्मोत्सव बनाया

-चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर विचार गोष्ठी हुई -आजाद के चित्र पर छात्रों ने माल्यार्पण किया फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता शहीद बिग्रेड की ओर से शहीद भगत सिंह कॉलेज कैम्पस एनआईटी-3 फरीदाबाद में शहीद...

शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्मोत्सव बनाया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 23 Jul 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

-चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर विचार गोष्ठी हुई -आजाद के चित्र पर छात्रों ने माल्यार्पण किया फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता शहीद बिग्रेड की ओर से शहीद भगत सिंह कॉलेज कैम्पस एनआईटी-3 फरीदाबाद में शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का 111वां जन्मोत्सव मनाया गया। अध्यक्षता शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने की। इस अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी से पूर्व आजाद के चित्र पर छात्रों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज भी चंद्रशेखर आजाद का चित्र देखकर सभी के अंदर वीरता, मातृभूमि की सेवा, कभी किसी के आगे न झुकना और आजादी की परिभाषा क्या होती है? उसका अनुभव होता है। 23 जुलाई 1906 में गांव भाबरा मध्य प्रदेश में आजाद का जन्म हुआ था। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर और चीफ थे जिसमें कई सारे क्रांतिकारी नौजवान जैसे भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, महावीर सिंह, रोशन सिंह, राजगुरू, सुखदेव, भगवती चरण वोहरा आदि शामिल थे। इन्होंने हिन्दुस्तान को आजाद कराने में वीरता का इतिहास रचा। 27 फरवरी 1931 में वह शहीद हुए । इस अवसर पर मोहम्मद शरीफ, रंजीत सिंह, वीके सिंह, बबलू, विपिन झा, श्याम, तिलक भाटिया, मोहित चावला व साजन इत्यादि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें