
स्मार्ट सिटी के साठ परीक्षा केंद्रों पर पौने दो लाख परीक्षार्थी सीईटी देंगे
संक्षेप: फरीदाबाद में सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होगा, जिसमें 179184 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन परिवहन सुविधा और धर्मशालाओं का प्रबंध कर रहा है। परीक्षार्थियों को...
फरीदाबाद। जिला प्रशासन द्वारा सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) के आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। दो दिनों के दौरान चलने वाली सीईटी में 179184 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन सीईटी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रहने और केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करेगा। इसके लिए फरीदाबाद 18 धर्मशालाओं को बुक किया गया है। इनमें से फरीदाबाद और बड़खल क्षेत्र में एक-एक धर्मशाला महिला परीक्षार्थियों के बुक रहेगी। जिला प्रशासन 26 एवं 27 जुलाई को ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी का आयोजन कर रहा है। फरीदाबाद में यह परीक्षा 63 केंद्रों पर कराई जाएगी, जबकि पलवल में 35 केंद्र बनाए गए हैं।
दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों के पहुंचने का अनुमान है। परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न हो, उनकी सुगमता के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए राज्य परिवहन विभाग की ओर से एक लिंक जारी किया है। इस लिंक पर छात्र जानकारी भरकर अपने घर के समीप से परीक्षा केंद्र वाले जिले तक निशुल्क बस सेवा प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपना नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और केंद्र वाले जिले का नाम दर्ज करवाकर एडवांस बुकिंग करनी होगी। उसके अनुरूप ही बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन व्यवस्था कर रहा है कि रोडवेज की बसे ऐसी जगह छात्रों को उतारे जहां से केंद्र के समीप हो। ताकि उन्हें केंद्र ढूंढने में कोई परेशानी न हो। ---------- जारी होगा हेल्पलाइन नंबर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सभी के विभागों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को परीक्षा के दौरान फरीदाबाद नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।यदि किसी को आवश्यकता पड़ती है तो वह जिला उपायुक्त की अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा सीईटी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सहायता के लिए दो से तीन दिन में हेल्प लाइन नंबर जारी कर किया जाएगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर परीक्षार्थियों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। ----- परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में सहयोग करेगी पुलिस सीईटी में प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी आएंगे। अधिकतर परीक्षार्थियों ने फरीदाबाद नया शहर होगा। इसके चलते परीक्षा वाले दिन यानि 26 एवं 27 जुलाई को डायल 112 पर तैनात गाड़ियां और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे। इन पर तैनात पुलिस का जवान भी परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचाने में सहयोग करेंगे। परीक्षार्थियों को अपने वाहन में बैठाकर केंद्र तक छोड़ेंगे। संबंध मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने जिला उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों की बैठक में निर्देश दिए है। ------ चार हजार से अधिक स्टाफ नियुक्त किया जाएगा सीईटी को संपन्न कराने के लिए जिले में चार हजार स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पुलिस का काम केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना होगी, जबकि शिक्षा विभाग के अध्यापक केंद्रों पर ड्यूटी देंगे, प्रश्नपत्रों को केंद्रों तक पहुंचाएंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




