ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादडिजिटली भुगतान पर कैश बैक व सब्सिडी की मिलेगी सुविधा

डिजिटली भुगतान पर कैश बैक व सब्सिडी की मिलेगी सुविधा

नूंह। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने वाले पथ विक्रेता व रेहड़ी वालों...

डिजिटली भुगतान पर कैश बैक व सब्सिडी की मिलेगी सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 14 Oct 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नूंह। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने वाले पथ विक्रेता व रेहड़ी वालों को दस हजार रुपये का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है। इस ऋण का लाभार्थी को मासिक किस्त में भुगतान होता है। साथ ही ग्राहकों से 25 रुपये से अधिक का डिजिटल भुगतान लेंगे तो सब्सिडी व कैशबैक का भी फायदा मिलेगा। जिन पथ व्रिकेता व रेहड़ी वालों को नगर पालिका की ओर से सर्टिफिकेट जारी किया गया है या सर्वेक्षण टीम ने चिन्हित किया है, उन्हें यह ऋण दिया जाएगा।

उपायुक्त धीरेन्द्र खड़़गटा ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को वर्किंग कैपिटल के रूप में दस हजार रुपये का लोन दिया जाता है। उन्होंने निर्देश भी दिए कि बैंक स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन तुरंत मंजूर करते हुए उन्हें शीघ्र वर्किंग कैपिटल मंजूर कर भुगतान करें, ताकि स्कीम को अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने पथ विक्रेताओं व रेहड़ीवालों से यह अपील भी की कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें व सड़क पर अतिक्रमण न करें और यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आने दें ताकि वाहन व आमजन आसानी से आगे बढ़ सकें। साथ ही उम्मीद जताई कि ऋण लेने के बाद वे समय पर मासिक किस्तों में ऋणदाता बैंक को भुगतान करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें